फिल्म बेलबॉटम समीक्षा
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 19 अगस्त 2021, (रेहाना परवीन) नई दिल्ली। आज 19 अगस्त 2021 से सिनेमा घरों सहित आमोज़ेन प्राइम पर फिल्म बेलबॉटम अभिनीत अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता, इत्यादि प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म 1978 से 1986 के बीच भारत के हवाई जहाज अपहरण की सच्ची घटना पर आधारित है। अधिकतर हवाई जहाज को अपहरण करके कराची, पाकिस्तान में ले जाया जाता था। तबकी भारत की तत्कालीन सरकार की सहायता तत्कालीन पाकिस्तान सरकार हवाई जहाज अपहरण को कैसे पाकिस्तान सरकार उपहरणकर्ता से बातचीत करके छुड़ाया जाता था। इस पर भारत के जांबाज़ रौ एजेंट बेलबॉटम अभिनीत अक्षय कुमार ने भारत सरकार की सहायता किया। यह तो दर्शकों को फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। फिल्म में 2 गीत हैं जो दर्शकों को ठीक लग सकते हैं, इसलिए फिल्म अच्छी है। सभी कलाकार, निर्देशक, संगीतकार ने दर्शकों को बाँधकर रखा है। जिन दर्शकों को सच्ची घटना पर आधारित फिल्म अच्छी लगती है उन्हें यह फिल्म जरूर अच्छी लगेगी। इस फिल्म को में 5 में से 4 स्टार देती हुँ।
Comments