एंजेल ब्रोकिंग ने अगस्त 2021 में 145.7% सालाना वृद्धि किया

 फिनटेक की मजबूत वृद्धि मिलेनियल-फोकस्ड अप्रौच और एआई व एमएल-बेस्ड डिजिटल प्रॉपर्टीज का नतीजा 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 10 सितम्बर  2021मुंबई। फिनटेक प्लेटफॉर्म एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड (एंजेल ब्रोकिंग या 'कंपनी') ने अगस्त 2021 में 6.15 मिलियन के साथ अब तक का सबसे अधिक क्लाइंट बेस हासिल किया है, जो साल-दर-साल 145.7% की वृद्धि दिखाता है। कंपनी ने अगस्त 2021 में 0.45 मिलियन नए ग्राहक जोड़े, जो 150.1% सालाना वृद्धि को दिखाता है। यह आंकड़ा अगस्त 2020 के 0.18 मिलियन नए क्लाइंट हासिल करने से दोगुना अधिक है। वित्त वर्ष 2022 के पांच महीनों में फिनटेक प्लेटफॉर्म ने 2 मिलियन से अधिक ग्राहक जोड़े हैं जो वित्त वर्ष 2021 में जोड़े गए लगभग 2.4 मिलियन ग्राहकों से 88% से अधिक हैं। वित्त वर्ष 2022 में यह लगातार चौथा महीना है जब एंजेल ब्रोकिंग ने एक महीने में 0.40 मिलियन से अधिक ग्राहक जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह बढ़ोतरी आसानी से उपलब्ध डिजिटल सॉल्युशंस की बदौलत टियर-2 और टियर-3 और अन्य छोटे शहरों जैसे कम पैठ वाले बाजारों के नए ग्राहकों को जोड़ने की वजह से हुई है। हाल ही में कंपनी ने नए जमाने के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सभी वित्तीय जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सॉल्युशन के तौर पर खुद को रीब्रांड करते हुए एंजेल वन को विकसित किया है। लगातार बढ़ रहे ग्राहकों की वृद्धि दर सभी मापदंडों में व्यापक रूप से दिखाई देने वाली वृद्धि को प्रदर्शित कर रही है।

बढ़ते क्लाइंट-बेस की हाई-एक्टिविटी कंपनी के बढ़ते औसत डेली टर्नओवर (एडीटीओ) में भी दिखती है, जो अगस्त 2021 में 5.7 ट्रिलियन रुपए रही और यह सालाना 355.3% अधिक थी। इस बीच कंपनी की एवरेज क्लाइंट फंडिंग बुक में भी सालाना 84.9% वृद्धि हुई है। यह 16.08 बिलियन रुपए हो गई है। अगस्त 2021 में प्रोसेस्ड ट्रेड्स की संख्या सालाना 84.7% बढ़कर 96.16 मिलियन ट्रेड्स हो गई है। बढ़ता हुआ क्लाइंट-बेस एक बटन के क्लिक पर जेन जेड और मिलेनियल्स को डिजिटल सॉल्युशन प्रदान करने वाली कंपनी के तौर पर विकसित होने का परिणाम है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का लाभ उठाते हुए एंजेल ब्रोकिंग ने अपने ग्राहकों को एआरक्यू प्राइम जैसे सॉल्युशन प्रदान किए हैं। यह उन्हें रूल-बेस्ड ट्रेड्स करने में सक्षम बनाता है। इसी तरह इसके फ्री-टू-इंटिग्रेट स्मार्टएपीआई का इस्तेमाल एडवांस चार्ट बनाने और रूल-बेस्ड ट्रेड्स करने की सुविधा के लिए हो रहा है।

मजबूत वृद्धि पर एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के चीफ ग्रोथ ऑफिसर श्री प्रभाकर तिवारी ने कहा, “भविष्य की तकनीकों को हमारे ऑपरेशंस के साथ इंटिग्रेट करने की हमारी स्ट्रैटजी ने नए ग्राहकों को जोड़ने में मदद की है। हमने अपने नए क्लाइंट-बेस की सेवा के लिए अपनी क्षमताओं को और मजबूत किया है। उम्मीद है कि इस टेक्नोलॉजी की बदौलत अधिक से अधिक लोगों की सेवा कर सकेंगे। तकनीकी रूप से एडवांस डिजिटल प्रॉपर्टीज के साथ टियर-2, टियर-3 और अन्य छोटे शहरों में रहने वाले भारतीयों के लिए शेयर बाजार से जुड़ना, निवेश, ट्रेड करना आसान बनाकर हम उन्हें उनके निवेश के सपनों को साकार करने और उनकी संपत्ति बनाने की यात्रा में मदद कर रहे हैं। हाल ही में एंजेल वन के तौर पर रीब्रांडिंग के साथ ही हम अपने प्रोडक्ट्स के गुलदस्ते के जरिए क्लाइंट-बेस बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री नारायण गंगाधर ने कहा, “हमें खुशी है कि हमारे ग्राहक विभिन्न प्लेटफॉर्म के तौर पर हो रही हमारी तकनीकी प्रगति का लाभ उठा रहे हैं। एआरक्यू प्राइम से लेकर एंजेल बीईई, स्मार्ट मनी और स्मार्टएपीआई तक के हमारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग-बेस्ड सॉल्युशंस ने तकनीक का इस्तेमाल करने वाले निवेशकों के लिए निवेश आसान बना दिया है। हम सभी भौगोलिक क्षेत्रों में बढ़ते एंजेल परिवार को ब्रोकिंग से आगे जाकर बेस्ट टेक-संचालित सॉल्युशन प्रदान करने के प्रयास जारी रखेंगे। एंजेल ब्रोकिंग एक फिनटेक प्लेटफॉर्म में तब्दील हो गया है, जिसमें 100% ग्राहक डिजिटल तौर पर सीधे जुड़े हुए हैं। ट्रेडिंग सॉल्युशन पेश करने के अलावा कंपनी युवा निवेशकों को स्मार्टमनी जैसे एजुकेशन प्लेटफॉर्म के साथ इक्विटी बाजार के बारे में जागरूक करने में भी योगदान दे रही है। एंजेल ब्रोकिंग लोगों को लोन, इंश्योरेंस आदि जैसे अन्य वित्तीय समाधान प्रदान करने के साथ-साथ एएमसी सेग्मेंट में प्रवेश करने की योजना बना रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर