नोएडा विधानसभा 61का होगा अगला वैश्य विधायक

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 6 सितम्बर  2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। साल 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो गयी है। नोएडा के विधानसभा सीट 61 से इस बार वैश्य समाज भी नोएडा विधानसभा 61 पर अपना दावा ठोक रहा है वैश्य समाज के अनुसार इस विधानसभा में वैश्य समाज के सबसे ज्यादा 170000 वोट हैं और इसी समाज की सबसे ज्यादा अनदेखी हुई है इस बार वैश्य समाज ने ठाना है कि देश के हर एक शहर में जितनी भागीदारी उतनी ही हिस्सेदारी होनी जरूरी है इस को लेकर ही वैश्य समाज मानेगा। आने वाले रविवार 12 तारीख को नोएडा के अग्रसेन भवन में एक वैश्य चिंतन बैठक रखी गई है आज भी एक सूक्ष्म बैठक की गई थी आज की बैठक में भी समाज के वरिष्ठ व श्रेष्ठ जनों की लगभग 70 से भी अधिक लोगों की उपस्थिति थी इस बैठक पूर्व व मौजूदा अध्यक्ष भी उपस्थित थे 12 तारीख होने वाली बहुत बड़ी बैठक की तैयारी पर चर्चा की गई है अगली 12 तारीख को बैठक में दर्जा प्राप्त मंत्री विकास गुप्ता मुख्य वक्ता होंगे आगे की रणनीति भी बनाई गई क्योंकि मौजूदा विधायक इस क्षेत्र में रहते नहीं हैं। 

इस पर शहर में मौजूदा विधायक के खिलाफ शहर में भारी रोष है और 2017 में वैश्य समाज की महिला विधायक विमला बाथम का टिकट काटा गया था इसको लेकर भी शहर में बहुत भारी रोष है क्योंकि मौजूदा विधायक कभी भी व्यस्त समाज से मिलने को तैयार नहीं रहते और न शहर के बारे में जानते हैं शहर की समस्याओं के बारे में नहीं जानते इस शहर में कभी उनको भ्रमण करते नहीं देखा क्या जाए क्योंकि रहते हो यह नहीं उनका आवास दिल्ली में होता है जबकि इस विधानसभा में मौजूदा विधायक को वैश्य समाज ने यह मानकर जिताया था कि वह विधायक नहीं एक मंत्री जी के रूप में काम करेंगे क्योंकि उनके पिता केंद्र में मंत्री हैं इससे जाहिर है कि इस समाज की सबसे ज्यादा अनदेखी हुई है अभी तक तो वैश्य समाज से जो एक नाम निकल कर के सामने आ रहा है वह राज कुमार अग्रवाल का आ रहा है अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल के महासचिव के रूप में राजकुमार अग्रवाल कार्यरत हैं इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग नोएडा के प्रतिष्ठित व भामाशाह लोगों में शामिल हैं भाजपा व पूरा शहर और वैश्य समाज राधा कृष्ण के सम्मान में सदैव तत्पर रहता है राधा कृष्ण वह नाम है जो नोएडा में भाजपा की स्थापना करने वालों में गिना जाता है। अग्रवाल मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग हमेशा से शहर में सभी के सर्वप्रिय लोकप्रिय रहे हैं। 

और उन्होंने भाजपा को नोएडा शहर  में सींचा है अपना समय और धन देकर के इस पार्टी को आगे बढ़ाने में राधा कृष्ण जी का बहुत बड़ा योगदान है संस्था के ही महासचिव राजकुमार अग्रवाल जो पत्रकार हैं इसी शहर में विगत 40 वर्ष से रह रहे हैं और शहर में पत्रकारिता करते हैं और शहर की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाते हैं इसलिए अभी तक राजकुमार अग्रवाल का नाम इस विधानसभा 61 में 2022 के लिए चुना जा रहा है राज कुमार ने बताया कि समाज का फैसला जो भी होगा वह सर्वोपरि होगा वैश्य समाज के लिए सभी पार्टियों के द्वार खुले हुए हैं जो भी पार्टी वैश्य समाज को टिकट देगी वह उसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को भारी मतों से इस शहर में विजयी बनाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर