किसी भी जगह में महिलाएं पुरूष से कम नहीं

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 13 सितम्बर  2021(परवेज़ अख्तर) लखनऊ। आज महिलाएं पुरुषों से किसी भी मायनों में कम नहीं हैं। स्कूटी चलाने से लेकर ट्रेन चलाने तक में! किचन में धुवाँ उड़ाने से लेकर जहाज उड़ाने तक में ! और अपने हक़ की लड़ाई लड़ने से लेकर बॉर्डर पर दुश्मनों से लड़ने तक में पीछे नहीं हैं! इसी तरह से महिलाएं पुलिस फ़ोर्स में भी भर्ती होकर पुरूष पुलिस कर्मियों के कंधे से कंधा मिला कर अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं! ऐसी ही एक अमीषा वर्मा नामक महिला पुलिस कर्मी थाना मानक नगर में तैनात हैं!थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कयी सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली महिला आरक्षी अमीषा वर्मा के बेहतरीन कार्यशैली की वजह से इनको आज महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति के तहत लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी.के ठाकुर के हाथों प्रशस्ति पत्र दिया गया! जिस को पाकर अमीषा वर्मा का चेहरा खिल उठा! इस तरह से अमीषा वर्मा ने अपने थाने का, अपने प्रभारी अजय कुमार सिंह का, और लखनऊ पुलिस का व महिलाओं का मान बढ़ाया।

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच