जाह्नवी कपूर बनी परी सैनिटरी पैड्स की ब्राण्ड अम्बेसडर

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 23 सितम्बर  2021, नई दिल्ली। परीसैनिटरी पैड्स ने यूथ आइकन जाह्नवी कपूर को अपनी नई ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। ब्राण्ड ने जाह्नवी कपूर के साथ एक नए विज्ञापन का लॉन्च भी किया है जिसके साथ सैनिटरी पैड्स की नई रेंज परीसुपरन्न्अ ल्ट्रा विद डबल फैद र्सन्न्को पेश किया गया है। परीसैनिटरी पैड्स एक स्वदेशी पर्सनल हाइजीन कंपनी है जो महिलाओं के लिए इनोवेटिव हाइजीनिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है।महिला हाइजीन स्पेस में यंग इंडियन ब्राण्ड के रूप में अपनी पहचान बढ़ाने के लिए परी ने जाह्नवी कपूर को अपने साथ जोड़ा है। जाह्नवी ब्राण्ड के लिए सही पर्सनेलिटी हैं जो युवा महिलाओं तक परी की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। नए विज्ञापन में दर्शाया गया है कि किस तरह भारतीय समाज में लड़कियों को सीमाओं के दायरे मेंरहने की सलाहदी जाती है। जाह्नवी कपूरके साथ यह नया विज्ञापन महिलाओं को संदेश देता है कि पीरियड्स के दौरान उन्हें किसी भी तरह से पीछे नहीं रहना है।विज्ञापन में जाह्नवी अपने पीरियड्स के दौरान खुलकर डांस करती नज़र आ रही हैं।

साहिल धारिया, संस्थापक एवं सीईओ सूद हेल्थकेयर ने कहा हमें खुशी है कि जाह्नवी कपूर ब्राण्ड अम्बेसडर के रूप में हमारे साथ जुड़ गई हैं।वे युवा एवं प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं जो देश के युवाओं की यूथ आइकन भी हैं। एक महिला हाइजीन ब्राण्ड होने के नाते हम आधुनिक भारतीय महिला के कई अवतारों को समझते हैं और उनकी ज़रूरत के अनुसार हाइजीन प्रोडक्ट्स पेश करते हैं। जाह्नवी ब्राण्ड के लिए एक दम परफेक्ट चेहरा हैं और हमें उम्मीद है कि जाह्नवी के साथ यह साझेदारी ब्राण्ड को नई ऊँचाईयों तक लेकर जाएगी।

परी सैनिटरी पैड्स के साथ साझेदारी के बारे में बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा यह एसोसिएशन मेरे लिए बहुत अधिक मायने रखता है।इसके माध्यम से मैं लाखों लड़कियों को प्रोत्साहित कर सकती हूं कि उन्हें पीरियड्स की वजह से जीवन में कभी नहीं रूकना है और हमेशा आगे बढ़तेजाना है। क्योंकि पीरियड्स की हर प्रॉब्लम के लिए आपके पास परी है। अपने करियर की शुरूआत से ही मैं भारतीय ब्राण्ड्स को सपोर्ट करती रही हूं।  मुझे गर्व है कि मुझे परी जैसे ब्राण्ड के साथ जुड़ने का अवसर मिला है।

जाह्नवी कपूर न केवल ब्राण्ड के लिए एक मजबूत चेहरा हैं, बल्कि अपने आपमें ऐसा व्यक्तित्व भी हैं जोब्राण्ड के दृष्टिकोण की तरह शक्ति और सहानुभूति का प्रतीक है। इस साझेदारी के माध्यम से कंपनी उपभोक्ताओं के साथ जुड़ना चाहती है, उनके साथ अपने रिश्तों को और मजबूत बनाना चाहती है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर