समाजवादी पार्टी की बैठक में बूथ कमेटियों की हुई समीक्षा

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 23 सितम्बर  2021, गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण की बैठक होशियारपुर गांव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की एवं संचालन जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने की। बैठक में बूथ कमेटियों की समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं से आवाहन किया गया कि चलो बूथ की ओर। बैठक में निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में नोएडा को ज़ोन में बांटकर बूथ कमेटियों में सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पद पर बीरेन्द्र पहलवान व बिल्लू अवाना को नियुक्त किया गया वहीं अमित गौतम को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव का लक्ष्य बहुत बड़ा है। समय बहुत कम है इसलिए कार्यकर्ता अभी से बूथ को मजबूत करने में दिन रात जुट जाएं। अनुशासन हीनता करने वाले एवं पार्टी के खिलाफ कार्य करने वालों के खिलाफ साख्त कार्यवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता । हमारे नेता अखिलेश यादव है हमें उनकी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है। इस अवसर पर जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से बूथ को जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है। सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि सभी मतभेद भुलाकर सिर्फ एक लक्ष्य को ध्यान रखना है कि अखिलेश यादव को पुनः उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री बनाना हैं। चलो बूथ की ओर कार्यक्रम चलाकर समर्पित नेताओं व युवाओं को बूथ की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस मौके पर बैठक में आये युवजनसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी आशीष मोहन यादव का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दलवीर यादव, पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व अध्यक्ष सूबे यादव,देवेंद्र अवाना, सत्ते नेता जी,  महिलासभा अध्यक्ष सविता गुलाटी, उपाध्यक्ष फूल सिंह नम्बरदार, बबलू चौहान, मोहम्मद तस्लीम, मनोज गोयल, अनिल पंडित, हाजी अली शेर, नरेंद्र शर्मा, राहुल अवाना, प्यारेलाल यादव,मुकेश प्रधान बाल्मीकि वीरपाल अवाना,अर्जुन प्रजापति, पुष्पेंद्र यादव, शैलेंद्र पोरवाल, रवि पोरवाल, बाबू प्रधान, चिंटू त्यागी, मोनू खारी, रिंकू यादव, सतपाल पहलवान, हीरालाल यादव, पुष्पेंद्र यादव, कैलाश यादव, मनोज प्रजापति, बाबू प्रधान, टीटू यादव, लखन यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया