स्वामी शिवनरायन गुरूद्वरा समिति ओर डी एम साउथ के सहयोग से लगा मुफ़्त वेक्सीन कैम्प

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 10 सितम्बर  2021, नई दिल्ली। कोरोना से बचने के लिए वैक्सिनेशन अब एकमात्र उपाय है जिसके लिए लगातार प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली के मदनगीर इलाके के श्री 108  स्वामी शिवनारायण गुरुद्वारा (मन्दिर) में समिति के सदस्यों, उपायुक्त (dm) दिल्ली सरकार, साकेत  दक्षिणी दिल्ली  की तरफ से मुफ़्त वैक्सीनेशन कैंप का दो दिवसीय  आयोजन  किया  गया जिसमें  क्राइम इन्वेस्टिगेशन  बयूरो के अध्यक्ष के डी यादव ,निगम पार्षद वार्ड नं79S ,व रेखा सांकला के सहयोग से  आसपास के  निवासियों ने भारी संख्या में वैक्सीनेशन कैम्प में भाग लिया और मुफ्त टीका करण का लाभ उठाया। 

निगम पार्षद दिनेश कुमार वार्ड 79S  ने बताया कि  लगातार वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली सरकार  लोगों को जागरूक कर रही है ,जिसका लाभ दिल्ली की जनता को मिल रहा है, निगम पार्षद रेखा सांकला ने बताया कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय वेक्सीन है जिसे मोदी सरकार मुफ्त दे रही है, ओर गुरूद्वारा समिति ने अच्छा काम किया है जो हमारे इलाके में मुफ्त दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप ,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बन्सी लाल अन्य साथी , दक्षिणी दिल्ली  उपायुक्त का आभार जिनके कारण केम्प सफल हुआ।

बन्सी लाल अध्यक्ष कमेटी ने बताया कि  उपायुक्त साउथ दिल्ली सरकार के सहयोग से दो दिवसीय  कैम्प लगाया गया जहाँ 508 लोगों को  कोरोना वेक्सीन लगी साथ ही उनको  जागरूक  भी किया गया वही, ।श्रीमती रुक्मणि सचालक शहरी उन्मूलन मिशन ने बताया कि दो दिवसीय वेक्सीन कैम्प सफल रहा हम लगातार इसी तरह कैम्प लगाकर टीका करण कर रहे हैं मदन गिरी के स्वामी शिव नारायण गुरुद्वारा (मन्दिर) मैं कैंप लगाया गया और लोगों को मुफ्त में वेक्सीन  लगाई गई । यहाँ सिविल डिफेंस कर्मियों ने पूरी ततपरता से व्यवस्था में लग कर  लोगों को वैक्सीनेशन कराने पहुंचे लोगों को  वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया