अन्ना हजारे के नेतृत्व में बना जन आंदोलन न्यास

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 16 सितम्बर  2021, नई दिल्ली। दिल्ली से खाप प्रधान 360 की जगदीश सोलंकी की अध्यक्ष्ता में किसानो की समस्या एवं जन समस्याओं को लेकर कुछ किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता महाराष्ट्र के रालेगांव में समाजसेवी अन्ना हजारे से मिलने पहुंचे और उनसे किसानो की समस्या एवं जन समस्याओं पर कुछ करने को कहा तब समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रतिनिधिमंडल से कहा मेरी 2011 दिल्ली के आंदोलन में सरकार को हिलाया जरूर पर उसमें कुछ लोग सत्ता के लालच में उन्हें क्या करना था वो सब कुछ भूल गए और सत्ता में राज करने लगे कियोंकि तब हमारा कोई संगठन नहीं था इसलिए अब आप लोग पहले जन आंदोलन न्यास संगठन बनाओ और पुरे देश में फैलाव ताकि जनतंत्र बन सके।  

उत्तराखंड सदन में दिल्ली से खाप प्रधान 360 की जगदीश सोलंकी की अध्यक्ष्ता में जन आंदोलन न्यास संगठन के बारे में घोषणा किया और बताया इस संस्था के लोग चुनाव नहीं लड़ेंगे यह केवल पुरे भारत में जनतंत्र की मजबूत करेंगे ताकि कोई भी सरकार जन को नजर अंदाज नहीं करे। बात को आगे बढ़ाते हुए चौ.भूपाल सिंह(काकरान) ने बताया जब हम अन्ना हजारे से मिले तो उन्होंने सभी को ईमानदारी से जनतंत्र की लड़ाई लड़ने को कहा और उदाहरण दिया अगर में चाहता तो आज कही में कम से कम मंत्री जरूर होता पर जितना काम में अब कर सकता हूँ मंत्री बनने के बाद नहीं कर सकता कियोंकि आज रूपये से राजीनति फिर राजनीति से रूपये का खेल चल रहा है। इसलिए पहले अपने विचारधारा के संगठन बनाओ फिर जनतंत्र की लड़ाई लड़ेंगे। इस कार्यक्रम में दिल्ली से खाप प्रधान 360 की जगदीश सोलंकी, चौ.भूपाल सिंह(काकरान), सहित श्री चंद्र गर्ग जैन, किसान नेता जगबीर घसौला, देवराज मलिक, दलबीर सिंह रेढू इत्यादि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर