ग्राम त्योर खास, कायमगंज सुखेश्वर धाम मंदिर परिसर मे भजन कीर्तन का आयोजन
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 1 सितम्बर 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। ग्राम त्योर खास कायमगंज फर्रुखाबाद सुखेश्वर धाम मंदिर परिसर मे भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी के अवसर पर कृपा संकर अवस्थी के नेतव्त्र में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया इस मौके पर आज्ञा राम अवस्थी स्वलक्षण पाण्डे शिव शंकर लाल अवस्थी होरी लाल अवस्थी मदन राठौर दिनेश कुमार कप्तान सिंह साधू शाक्य कंचन अवस्थी राम निवास कश्यप आदि लोगो के भजन ने भक्तो को भाव विभोर कर दिया इस मौके पर कीर्तन मंडली के लोगो को सुख लाल सूरज मुखी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष बी के अवस्थी द्वारा श्री मद भागवत गीता और अंग वस्त्र भी भेंट किया गया इस मौके पर गांव के लोगो ने श्री कृष्ण जी को झूला झूलया और प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही तमाम भक्त रवेन्द्र अवस्थी मनोज अवस्थी अनिल दुबे उपेंद्र अवस्थी होरी लाल अवस्थी पुनीत अग्निहोत्री हिमान्शु अवस्थी प्रमोद दुबे अनिल अवस्थी भोले अवस्थी शिव शक्ति दुबे विनीत अग्निहोत्री राकेश सक्सेना सत्यम यादव प्रान्शु अवस्थी कंचन अवस्थी मौजूद रहे!
Comments