रामलीला महासंघ को उपराज्यपाल बैंजल ने रामलीला आयोजन का आश्वासन दिया
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 सितम्बर 2021, नई दिल्ली। रामलीला महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर और रामलीला महासंघ के मंत्री अवतार सिंह के नेतृत्व में उपराज्यपाल अनिल बेजल को राजनिवास सचिवालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उपराज्यपाल श्री बेजल से रामलीला आयोजन को बिना विलम्ब तुरंत अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया! रामलीला महासंघ के कार्यकारी प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल के मुताबिक़ माननीय उपराज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल की बात विस्तार से सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया क़ि इस गाइड लाइन में कोविड़ 19 के सुरक्षा उपायों के पालन के साथ दिल्ली में रामलीला आयोजन को अनुमति प्रदान की जाएगी इस अवसर पर पूर्व मेयर अवतार सिंह ने कहा कि रामलीलाओं से हमे अपनी सांस्कृतिक का ज्ञान मिलता है।
Comments