पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य

◆ थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा, आई-20 लूट के गिरोह का पर्दाफाश करते हुये किये गये 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 आई-20, घटना में प्रयुक्त दो मो0सा0, 01 अवैध चाकू, 01 पिस्टलनुमा लाइटर, 01 छर्रे वाला ऐयरगन, 05 मोबाइल व 04 सिम कार्ड आदि बरामद।

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 सितम्बर  2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा आई-20 लूट के गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 05 अभियुक्तों 1. कार्तिक पुरुष वानी पुत्र अनिल पुरुष वानी निवासी बी-177  पॉकेट ए-3  मयूर विहार फेस-3 थाना गाजीपुर दिल्ली 2.विकास उर्फ मोनू पुत्र जितेन्द्र निवासी ई-195 गली नं0-06 ईस्ट विनोद नगर थाना पाण्डव नगर दिल्ली 3. शिवम बाल्मिकी पुत्र जय किशन बाल्मिकी निवासी 12/298 कल्याणपुरी थाना कल्याणपुरी दिल्ली 4. युवराज विनायक पुत्र नरेश कुमार खत्री निवासी मकान नं0- एफ -205 लक्ष्मी नगर थाना शकरपुर दिल्ली 5.अभिषेक उर्फ काकू पुत्र जगमोहन शर्मा निवासी बी-17/2 कृष्णा नगर थाना गीता कालोनी दिल्लीको गुप्ता तिराहा सेक्टर-57 से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक अदद कार आई-20, रंग सफेद नं0 यूपी14ईएन-8447, व घटना में प्रयुक्त व चोरी के दो मो0सा0 क्रमशः डीएल7एससीजी-0348 व डीएल5एससीएफ-4795, एक अदद चाकू नाजायज, एक पिस्टलनुमा लाईटर एक अदद छर्रे वाला ऐयरगन व पांच अदद मोबाईल फोन व चार अदद सिम कार्ड, व अन्य प्रपत्र बरामद हुये है।

घटना विवरण 

अभियुक्त विकास जस्ट डायल में काम करता है व कार्तिक बीटेक का छात्र है, जो मोबाइल हैकर के साथ मोबाइलो का लॉक तोडने में माहिर है, इन दोनो ने जस्ट डायल में कुछ पैसा लगाया था इनका पैसा डूब गया, जिसमें करीब 8-9 लाख रूपये का नुकसान हो गया, उसके बाद पैसे की भरपाई के लिय युवराज से मिलकर जिसकी मोबाईल रिपेयरिंग की दुकान फेस-3 मे है और मोबाईल स्नैचिंग भी कराता है व चोरी/स्नैचिंग के मोबाइल को भी खरीदने व बेचने का कार्य करता है के साथ मिलकर दो दिन पहले ये पांच अभियुक्त सेक्टर-62 नोएडा आये और सबसे पहले एक आई-10 गाडी का पीछा किया लेकिन वह गाडी निकल गई उसके बाद आई-20 गाडी का जब इन्होने पीछा किया और बोला कि आपका पीछे का बम्फर टूट गया है जब वादी ने अपनी गाडी को थोडी दूर जाकर रोक लिया रोकने के बाद युवराज ने नकली पिस्टल (एयरगन) से व कार्तिक ने पिस्टलनुमा लाइटर लगाकर वादी को गाडी से नीचे उतारकर कार्तिक व शिवम कार को लूट कर लेकर गये, अपाचे गाडी पर युवराज व अभिषेक व विकास स्पलेण्डर गाडी से थापर गेट होते हुये खोडा गये और फिर वहां से ये दिल्ली प्रवेश कर के निकल गये। इस सूचना पर थाना सेक्टर 58 पर पर मु0अ0सं0-840/2021 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया, उक्त घटना को अनावरण हेतु टीम ने लगभग 250 सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना स्थल से लेकर दिल्ली तक घटना का रूटचार्ट बनाया गया, इसके आधार पर बदमाशो की पहचान कर बदमाशो को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की संख्या 05 होने पर लूट की धाराओ से मुकदमा तरमीम करके डकैती की धाराओ में जेल भेजा जा रहा है। 

अभियुक्तों का विवरणः

1. कार्तिक पुरुष वानी पुत्र अनिल पुरुष वानी निवासी बी-177  पॉकेट ए-3  मयूर विहार फेस-3 थाना गाजीपुर दिल्ली 

2. विकास उर्फ मोनू पुत्र जितेन्द्र निवासी ई-195 गली नं0-06 ईस्ट विनोद नगर थाना पाण्डव नगर दिल्ली 

3. शिवम बाल्मिकी पुत्र जय किशन बाल्मिकी निवासी 12/298 कल्याणपुरी थाना कल्याणपुरी दिल्ली 

4. युवराज विनायक पुत्र नरेश कुमार खत्री निवासी मकान नं0- एफ -205 लक्ष्मी नगर थाना शकरपुर दिल्ली 

5. अभिषेक उर्फ काकू पुत्र जगमोहन शर्मा निवासी बी-17/2 कृष्णा नगर थाना गीता कालोनी दिल्ली

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास व पंजीकृत अभियोग का विवरणः

अभियुक्त कार्तिक पुरुष वानी उपरोक्त:-

1. मु0अ0सं0-840/2021 धारा 392 भादवि बढोत्तरी धारा 395, 412 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा गौतमबुद्धनगर।

2. मु0अ0सं0-019018/2021 धारा 379 भादवि थाना ई-पुलिस स्टेशन क्रईम ब्रांच दिल्ली गौतमबुद्धनगर।

3. मु0अ0सं0-844/2021 धारा 411, 414 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त विकास उपरोक्त:-

1. मु0अ0सं0-840/2021 धारा 392 भादवि बढोत्तरी धारा 395, 412 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

2. मु0अ0सं0-019018/2021 धारा 379 भादवि थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच दिल्ली

3. मु0अ0सं0-844/2021 धारा 411, 414 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त शिवम उपरोक्त:-

1. मु0अ0सं0-840/2021 धारा 392 भादवि बढोत्तरी धारा 395, 412 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा

2. मु0अ0सं0-019018/2021 धारा 379 भादवि थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच दिल्ली

3. मु0अ0सं0-844/2021 धारा 411, 414 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

4. मु0अ0सं0-845/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त युवराज उपरोक्त:-

1. मु0अ0सं0-840/2021 धारा 392 भादवि बढोत्तरी धारा 395, 412 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

2. मु0अ0सं0-019018/2021 धारा 379 भादवि थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच दिल्ली

3. मु0अ0सं0-844/2021 धारा 411, 414 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त:-

1. मु0अ0सं0-840/2021 धारा 392 भादवि बढोत्तरी धारा 395, 412 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा गौतमबुद्धनगर।

2. मु0अ0सं0-019018/2021 धारा 379 भादवि थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच दिल्ली

3. मु0अ0सं0-844/2021 धारा 411, 414 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः-

1. एक कार आई-20, रंग सफेद नं0 यूपी14ईएन-8447 (सम्बन्धित मु0अ0सं0-840/2021 धारा 392 भादवि थाना सैक्टर-58  नोएडा)

2. घटना में प्रयुक्त व चोरी के दो मो0सा0 क्रमशः डीएल7एससीजी-0348 (सम्बन्धित मु0अ0सं0-019018/2021 धारा 379 भादवि थाना ई-पुलिस स्टेशन क्रईम ब्रांच दिल्ली) व डीएल5एससीएफ-4795  (चोरी की)

3. एक अवैध चाकू , 

4. एक पिस्टलनुमा लाइटर 

5. एक अदद छर्रे वाला एयरगन 

6. पांच मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी के)

7. चार सिम कार्ड, व अन्य प्रपत्र

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर