सीटू कार्यकर्ताओं का हुआ कन्वेंशन, 25 नवंबर को करेंगे जिले में चक्का जाम

शब्दवाणी समाचार, रविवार 24 अक्टूबर 2021, गौतम बुध नगर। नोएडा, केंद्र व प्रदेश सरकार की श्रमिक और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लेबर कोड़ की वापसी व छंटनी, वेतन कटौती, मालिकों की मनमानी, श्रमिक कानूनों की अवहेलना, मजदूरों की लंबित समस्याओं/ मांगों के समाधान, न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, बेरोजगार हुए श्रमिकों को ₹7500 मासिक आर्थिक मदद, घरेलू कामगार व आंगनवाड़ी आशा अन्य स्कीम वर्कर को कर्मचारी की मान्यता, पथ विक्रेता अधिनियम 2014 को सही तरीके से लागू कराने, भवन निर्माण कामगारों को योजनाओं का लाभ दिलवाने, गांव में गांव से लगी मजदूर बस्तियों/ कालोनियों में बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित कई मांगों को लेकर मजदूर संगठन सीटू के आह्वान पर 25 नवंबर 2021 को प्रस्तावित जिले में चक्का जाम हड़ताल की तैयारी को लेकर सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पार्क में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में सीटू कार्यकर्ताओं का कन्वेंशन हुआ।

कन्वेंशन में हड़ताल की तैयारी की रणनीति बनाई गई साथ ही कन्वेंशन में 30 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को हड़ताल नोटिस दिए जाने का निर्णय लिया गया।  कन्वेंशन को सीटू जिला महासचिव रामसागर, उपाध्यक्ष लता सिंह, अनमोल बिस्कुट एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष मुकेश कुमार राघव, मानीताऊ एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष फिरोज खान, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर