पीवीआर ने पीवीआर मेज़न के लॉन्च के साथ महाराष्ट्र में पुनः शुरुआत

◆ 6-स्क्रीन का श्रेष्ठतम लक्ज़री मल्टीप्लेक्स सिनेमा मूवीज़ की दुनिया का नवपरिभाषित करेगा

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 अक्टूबर  2021, मुंबई। भारत में सबसे बड़ी और सबसे प्रीमियम फिल्म एक्ज़िबिशन कंपनी, पीवीआर लिमिटेड ने अपने लक्ज़री आर्म, द लक्ज़री कलेक्शन के माध्यम से आज मुंबई में भारत के मुख्य कमर्शियल केंद्र, जियो वर्ल्ड ड्राईव, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अद्वितीय लक्ज़री बुटीक प्रॉपर्टी, पीवीआर मेज़न के लॉन्च की घोषणा की। यह 6 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स महाराष्ट्र सरकार के एसओपी के कठोर अनुपालन में खोला जाएगा। पीवीआर का स्टाफ 100 प्रतिशत वैक्सीनेटेड है और पीवीआर केयर प्रोग्राम के तहत 100 प्रतिशत सुरक्षित सिनेमा के स्तरों के अनुरूप काम करता है।

महाराष्ट्र मल्टीप्लेक्स के पुनरोत्थान में मुख्य भूमिका रखता है। महाराष्ट्र का खुल जाना पीवीआर के व्यवसाय के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस राज्य में पीवीआर की स्क्रीन्स की मौजूदगी सर्किट में सबसे ज्यादा है और यह मनोरंजन उद्योग के केंद्र के रूप में काम करता है। जिन राज्यों व केंद्रीय प्रांतों में अनुमति मिली, वहां पीवीआर 30 जुलाई, 2021 को दूसरी लहर के बाद अपने सिनेमा सीटिंग की क्षमता व संचालन के समय के प्रतिबंध के साथ पहले ही खोल चुका है। यह ब्रांड महाराष्ट्र में अपने प्रशंसकों का स्वागत नए कंटेंट एवं वाईब्रैंट कंटेंट पाईपलाईन के स्पष्ट आयाम के साथ करने के लिए तैयार है। हाल ही में प्रोड्यूसर और स्टूडियोज़ ने घोषणा की कि वो पीवीआर के फिल्म प्रदर्शन व्यवसाय को स्थिर करने में मदद करेंगे।

लोकप्रिय फ्रेंच ग्रांड मेज़न से प्रेरित, यह नई प्रॉपर्टी प्रवेश के भव्य फोयर, लक्ज़री से पूर्ण लाउंज़, कला व उत्सुकता के साथ लाईब्रंरी, भव्य लिविंग रूम्स, प्रीमियम फूड कॉन्सेप्ट के साथ शानदार ओपन किचन एवं प्राईवेट स्क्रीनिंग के विकल्पों के साथ दिलचस्प व शानदार अनुभव प्रदान करेगी। श्रेष्ठ कलाकृति, पीवीआर मेज़न में 3 ऑडिटोरियम में एक्सक्लुसिव कलर थीम है, जो 2 नई लक्स (LUXE) स्क्रीन्स एवं बिस्पोक प्राईवेट स्क्रीनिंग के लिए 1 व्यूईंग रूम के साथ प्रीमियम फॉर्मेट में ब्रांड के पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी। 6 स्क्रीन्स एवं 882 दर्शकों के बैठने की क्षमता के साथ हर ऑडिटोरियम एक अद्वितीय व विशिष्ट अनुभव व बेहतरीन सिनेमा की चाहत प्रदान करेगा। अत्याधुनिक 4के आरजीबी लेज़र प्रोजेक्शन सिस्टम एवं एटमॉस सराउंड सिस्टम व अत्याधुनिक हाई रिज़ॉल्यूशन स्क्रींस के साथ यह सिनेमा सर्वश्रेष्ठ हैंडक्राफ्टेड प्रस्तुति प्रदर्शित करता है, जिसका अनुभव विश्व को पहली बार मिलेगा। यह प्रॉपर्टी खुलने के साथ पीवीआर सिनेमाज़ की महाराष्ट्र में 38 प्रॉपर्टीज़ में 157 स्क्रीन हो जाएंगी।

लॉन्च की घोषणा करते हुए, श्री अजय बिजली, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर लिमिटेड ने कहा, ‘‘अभिनवता एवं सुधार हमारे व्यवसाय के डीएनए में है। यह हमारी हर प्रस्तुति में प्रदर्शित होता है। हमारे लिए यह गर्व का क्षण है, जब हम दर्शकों को एक अप्रत्याशित समय के बाद अपना अद्वितीय कॉन्सेप्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। पीवीआर मेज़न की प्रेरणा फ्रेंच आर्कटाईप से मिली और यह लक्ज़री के नए पक्षों व गहरी खोज की जिज्ञासा से उत्पन्न हुआ है। इसके पास एक वैश्विक क्रिएटिव टीम है, जो हर पक्ष में काम करते हुए हमारे प्रशंसकों के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘कोरोना महामारी के प्रभाव आगे भी बने रहेंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि साल 2021 दर्शकों को थिएटर में वापस लेकर आएगा और परिदृश्य में परिवर्तन के साथ हम विश्वास दिलाते हैं कि पीवीआर मेज़न हमारे प्रशंसकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। हमें मुंबई में अपने प्रशंसकों का पुनः स्वागत करने की खुशी है, क्योंकि यह महाराष्ट्र में हिंदी फिल्म उद्योग का केंद्र है। इस शुरुआत के साथ पीवीआर ने वित्तसाल 2021-22 में भारत व श्रीलंका के 72 शहरों में 178 प्रॉपर्टीज़ में 855 स्क्रीन्स के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर