विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की अंशु मलिक फाइनल में

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 7 अक्टूबर  2021, नई दिल्ली। ओस्लो (नॉर्वे) में चल रही सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की अंशु मलिक फाइनल में पहुंच गई | अंशु मलिक विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, 20 वर्षीय अंशु ने 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में यूक्रेन की सोलोमिया विन्नीक को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 11-0 से हराया। वह फाइनल में रियो 2016 की चैंपियन और टोक्यो 2020 की कांस्य पदक विजेता अमेरिका की हेलेन मारौलिस से भिड़ेंगी। इससे पहले, अंशु ने कजाकिस्तान की निलुफर राइमोवा को हराया, जिसे उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता से हराया, और बाद में क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की दावाचिमेग एर्खेम्बयार को 5-1 से हराया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर