बारिश कर विभाग ने चलाया जीएसटी पंजीकरण अभियान
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 17 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। बारिश कर विभाग के द्वारा चलाए जा रहे जीएसटी पंजीकरण अभियान के तहत खंड बारा के डिप्टी कमिश्नर धर्मेंद्र चौधरी के निर्देश में सेक्टर 61 शॉप्रिक्स मॉल में 1 मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों व्यापारियों ने सहभागिता की उक्त मेगा सेमिनार में मुख्य वक्ता श्याम सुंदर पाठक असिस्टेंट कमिश्नर खंड 12 ने जीएसटी पंजीकरण के विषय में विस्तार से बताया श्याम सुंदर पाठक ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी स्वपन है कि प्रदेश में 2500000 पंजीकृत व्यापारियों हो कोई भी व्यापारी जिसका वार्षिक टर्न ओवर 40 लाख से अधिक है सेवा क्षेत्र के व्यापारी के लिए यह सीमा 2000000 रुपए है अंतरराष्ट्रीय व्यापार करता है तो उसके लिए जीएसटी पंजीकरण लेना अनिवार्य है इसके अतिरिक्त जो व्यापारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर व्यापार करना चाहता है तो उसकी जीएसटी पंजीकरण लेना अनिवार्य है जीएसटी पंजीकरण प्राप्त करने वाले व्यापारी सोता ही ₹1000000 के दुर्घटना बीमा का पात्र हो जाता है इसके अलावा नोएडा व ग्रेटर नोएडा में चार सुधार केंद्र भी बनाए चार सुखदायक केंद्र भी बनाए गए हैं कार्यक्रम में सैकड़ों व्यापारियों ने सौभाग्य और अपने प्रश्नों का उचित समाधान पाते हुए विभाग के इस कदम की बुक पूरी प्रशंसा की।
Comments