मल्हार आश्रम कुस्ती केंद्र को एक बड़ी सफलता
◆ पहलवान कोच कृपाशंकर विश्नोई ने दी बधाई
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 28 दिसंबर 2021, गोंडा। रघुकुल विद्यापीठ, गोंडा (यूपी) में आयोजित 2021 ट्रेडिशनल सीनियर नेशनल फ्री स्टाइल महिला कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज मल्हार आश्रम कुस्ती केंद्र को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है । मध्य प्रदेश और SAI Ext.Centre मल्हार आश्रम Indore की महिला पहलवान सिमरन चौहान ने 68 किलोग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।
Comments