श्री कृपा शंकर पटेल रेसलिंग (कुश्ती) हाल का शिलान्यास
शब्दवाणी समाचार, रविवार 12 दिसंबर 2021, संभल। यदुवंश की आन बान शान शेर राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर ए हिंदुस्तान माननीय डीपी यादव जी का सभी सुविधाओं से वंचित लुटी पिटी 32-असमोली विधानसभा में हार्दिक स्वागत अभिनंदन खैरमकदम करते हैं। 11 दिसम्बर को राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर ए हिंदुस्तान माननीय डीपी यादव जी सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर स्थित गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी मैं जनपद संभल को भारतीय विधा से ओतप्रोत खेल कुश्ती मैं जनपद संभल की प्रतिभाओं को दिया बहुत बड़ी सौगात करेंगे अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से सुशोभित श्री कृपा शंकर पटेल रेसलिंग (कुश्ती) हाल का शिलान्यास यदुवंश की आन, बान, शान, राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर-ए-हिन्दुस्तान मा0डी0पी0 यादव जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
Comments