गरीब व जरुरतमंदों की मदद करना हमारा मकसद : हेल्पिंग हैण्डस

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 16 दिसंबर  2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था द्वारा किया जा रहा है उसका मुख्य उद्देश्य यह है कि, संस्था द्वारा विगत तीन वर्षों से नोएडा व अन्यत्र स्थानों पर संस्था गरीब व जरुरतमंदों की मदद करने में सतत् संलग्न है, जिसके क्रम में संस्था सप्ताह में दो दिन बुद्धवार व शुक्रवार 5 रू. प्रति प्लेट भोजन एवं प्रत्येक दिन मोरना सेक्टर- 35 स्थित संस्था के कार्यालय पर मात्र 10 रु प्रति कपड़ा उपलब्ध कराती है, गरीब लडकियों के परिवारों का सर्वे कर गरीब  लडकियों की शादी में होने वाले खर्चे में संस्था यथा संभव मदद करती है, गरीबों को मुफ्त इलाज भी संस्था उपलब्ध कराती है, गर्मी में शीतल जल एवं सर्दी में चाय व कंबल, जैकेट आदि मुफ्त वितरण भी हेल्पिंग हैण्डस संस्था द्बारा किये जाते हैं, गर्मी में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध करवाने हेतु आर. ओ. भी लगवाया है। 

संस्था की अध्यक्ष रजनी कटारिया ने बताया कि किसी भी दैवीय आपदा के समय भी संस्था भोजन के साथ- साथ अन्य जरूरत  का सभी सामान मुफ्त उपलब्ध कराती है, सर्वे के माध्यम से गरीबों को मुफ्त राशन हमेशा उपलब्ध कराया जाता है। अध्यक्ष ने बताया कोरोना महामारी के दौरान 52 दिनों तक हेल्पिंग हैण्डस द्बारा नौएडा के सात विभिन्न स्थानों पर जरुरतमंदों एवं लाॅकडाऊन में अपनी जान की बाजी लगाकर अपना कर्तव्य निभा रहे पुलिस के जवानों को भी लगातार मुफ्त  भोजन उपलब्ध कराया, उस वक्त रोजेदारों को इफ्तारी भी संस्था मुफ्त उपलब्ध कराती रही, मास्क एवं सेनेटाईजर मुफ्त वितरण के साथ ही संस्था नें लोगों में मास्क व सेनेटाईजर के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया।

लाॅकडाऊन के द्वितीय क्रम में मानव जाति के साथ ही हेल्पिंग हैण्डस नें जानवरों की सेवा भी आरम्भ की और बंदर, गाय, कुत्तों को उनके अनुरूप खाद्य पदार्थों दिये गये जो हमेशा चलता रहेगा, पक्षियों को दाना एवं सभी पशु पक्षियों को पानी की विशेष सुविधा भी संस्था द्बारा की गयी है। उन्होंने कहा कि  लाॅकडाऊन उपरांत भी सर्वे के माध्यम से काम नहीं उपलब्ध होने के कारण परिवार का भरणपोषण करनें में अक्षम लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है एवं बीमारों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है। इसी क्रम में संस्था द्वारा हर वर्ष  मुफ्त मेडिकल कैम्प लगाकर गरीब एवं जरुरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधित रोग निवारण हेतु मुफ्त दवाई वितरण भी किया जाता है। 

कोरोना से पहले दो बार मुफ्त मेडिकल कैम्प लगाने के बाद इस वर्ष भी हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था गरीब व जरुरतमंदों के कल्याण हेतु मुफ्त मेडिकल कैम्प एवं मुफ्त दवाई वितरण का आयोजन 19 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से सांयकाल 4 बजे तक  ग्राम- गिझोड़ सेक्टर- 53 नोएडा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित करनें जा रही है, जिसमें इस वर्ष नौएडा मीडिया क्लब भी सहयोगी संस्था के रूप में सम्मिलित है। जिसके प्रचार प्रसार हेतु आप सभी से अपेक्षा है जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके और हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था एवं सहयोगी संस्था नौएडा मीडिया क्लब का गरीब व जरुरतमंदों के उत्थान का संकल्प पूरा हो सके। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर