पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव की हुई घर वापसी
शब्दवाणी समाचार, रविवार 2 जनवरी 2022, गौतम बुध नगर। सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने सपा नोएडा महानगर के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता देकर घर वापसी कराई। सपा के दिल्ली स्थित कार्यालय पर राकेश यादव की जोइनिंग कराई गई। सदस्यता ग्रहण करने के बाद सपा नोएडा ग्रामीण कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र यादव एवं महासचिव राघवेंद्र दुबे ने उनका स्वागत किया। महेंद्र यादव ने कहा कि राकेश यादव की घर वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर राकेश यादव ने कहा कि पार्टी में वापसी से बहुत प्रसन्न हूँ और पार्टी हाई कमान का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।जो भी पार्टी का आदेश होगा उस पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करूंगा। पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात एक कर दूंगा।
Comments