गोवा में वैदिक सत्संग सम्पन्न
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 3 जनवरी 2022, गोवा। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में होली क्रॉस कॉलोनी, चिकालिम, गोवा में भव्य वैदिक सत्संग का आयोजन किया गया। वैदिक विद्वान आचार्य आर्य नरेश जी ने यज्ञ करवाया।उन्होंने कहा कि वेद सृष्टि का पुरातन ज्ञान है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम व श्री कृष्ण की संस्कृति को घर घर पहुंचाने की आवश्यकता है । दोनों महापुरुष हमारे आदर्श है उनका चरित्र प्रेरणा दायक है । मानवता के नाते सभी बराबर है इंसानियत के भाई चारे के संदेश को फैलाना है।आर्य समाज मानवमात्र की उन्नति की कामना करता है।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने की आवश्यकता है जिससे वह अपनी जड़ो से जुड़े रहें।अपने गौरव शाली इतिहास पर गर्व करना चाहिए।दिल्ली से पधारी प्रवीन आर्या ने मधुर भजन सुनाये। आर्य नेता प्रेमप्रकाश शर्मा ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने अंधकार के वातावरण में नयी आशा का संचार किया व प्रेम स्वरूप आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर आर्यन अग्रवाल, किरण पटेल,अंकिता पटेल, शिवम यादव,सरिता आर्या,नेहा आर्या,आस्था आर्य आदि उपस्थित थे।
Comments