भाजपा सरकार महिला विरोधी : लीलावती कुशवाहा

 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 4 जनवरी  2022, गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने सेक्टर 29 स्थित मीडिया क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में लगातार महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे है। यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है। हाथरस में एक बेटी का रेप होता है और पुलिस प्रशासन रात के अंधेरे में बेटी को जला देता है। उत्तर प्रदेश महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में अग्रणी बना हुआ है। सपा सरकार में डायल 100 , वूमेन पावर लाइन 1090 , महिला पेंशन,पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां सहित तमाम काम किये। सपा सरकार आई तो तीन सौ यूनिट बिजली फ्री और किसानों  को सिंचाई के लिए बिजली फ्री,किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को पच्चीस लाख रुपये, 200 रुपये समाजवादी पेंशन महिलाओं के लिए, पचास हजार कन्या विद्या धन, दस लाख युवाओं को पहली कैबिनेट में नौकरी, साइकिल से एक्सीडेंट होने पर पांच लाख रुपये सहित तमाम विकास की योजनाएं लाई जायेंगी। 

प्रेस वार्ता से पहले सेक्टर 45 स्थित सदरपुर गांव में महिला सम्मेलन हुआ जिसमें महिलाओं द्वरा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। महिलासभा पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि गांव गांव और सेक्टर सेक्टर जाकर सपा सरकार की नीतियों से जनता को अवगत कराएं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण  महेंद्र यादव, महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, महिलासभा ग्रामीण अध्यक्ष सविता गुलाटी, शहर महिलासभा अध्यक्ष सुनीता शारदा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिलासभा राजदेवी , सुनीता यादव, जगदीश शर्मा, सतपाल यादव, बबलू चौहान,बबली शर्मा, लखन यादव, फूल सिंह यादव, केपी भूड़ा, ऋषि शर्मा सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर