समाजवादी नेता स्वर्गीय पंडित सिंह की जयंती मनाई

शब्दवाणी समाचार, रविवार 9 जनवरी  2022, गौतम बुध नगर। समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह की 59वीं जयंती सेक्टर 104 में सपा नेता मनोज चौहान के कार्यालय पर मनाई गई। सपा नेताओं ने स्वर्गीय पंडित सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। इस अवसर पर सपा नेता मनोज चौहान ने कहा कि गरीब , मजदूर ,किसानों  के हमदर्द पंडित सिंह को कोरोना के क्रूर हाथों ने हमसे छीन लिया था। उन्होंने आजीवन समाजवाद की अलख को जगाये रखा। इस अवसर पर बोलते हुए सपा जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले से चार बार विधायक रहे और दो बार मंत्री रहे पंडित सिंह ने हमेशा गरीबों की आवाज को बुलंद किया। उनका असमय जाना हम सभी के लिए बड़ी क्षति है। उनके जन्मदिवस पर हम सभी गरीबों असहायों की सेवा का संकल्प लें। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव, उपाध्यक्ष बबलू चौहान , मजदूर सभा अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति, अविनाश यादव, मुन्नीलाल बघेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया