बजट में व्यापारियों के हाथ लगी निराशा : विपिन अग्रवाल



शब्दवाणी समाचार, बुधवार 2 फरवरी  2022, गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी से नोएडा महानगर उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अग्रवाल मित्र मंडल व वरिष्ठ व्यापारी नेता विपिन अग्रवाल ने मंगलवार को पेश हुए बजट की निंदा की है। उनका कहना है कि आज भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी ने सरकार का बजट पेश किया। बजट ने एक बार फिर निराश किया है। सरकार का बजट चुनावी बजट है। सरकार ने सिर्फ और सिर्फ चुनाव कैसे जीता जाए इस पर फोकस किया है। बजट का हकीकत से कोई लेना देना नहीं है। रोजगार देंगे तो कैसे देंगे इसका इनके पास कोई खाका तैयार नहीं है। सरकार का यह बजट भी जुमला बनकर रह गया। किसानों के लिए उनकी उपज की न्यूनतम मूल्य की कोई गारंटी नहीं। व्यापारी भाइयों के लिए बैंक से कार्ड देने का लालच दे दिया जो पिछली बार भी दिया था लेकिन किसी भी व्यापारी को उसका फायदा नहीं हो पाया। केवल उद्योग माफियाओं को इनकम टैक्स कम कर सरकार ने फायदा पहुंचाया है। बजट को सिर्फ चुनाव को ध्यान रखकर बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया