जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर सपा ने दी श्रद्धांजलि

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 18 फरवरी  2022, गौतम बुध नगर। समाजवादी चिंतक जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि सेक्टर 102 स्थित भंगेल में  मनाई गई। नोएडा ग्रामीण के जिला महासचिव व प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे  एवं व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल ने सपा नेताओं के साथ कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।इस अवसर पर उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए ग्रामीण जिला महासचिव व प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिला के पितोंझिया गांव में हुआ था जिसे अब कर्पूरी ग्राम के नाम से जाना जाता है। इनके पिता गोकुल ठाकुर एक सीमांत किसान थे और पारंपरिक पेशा नाई का काम करते थे। 

साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद वह दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर ने भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके कारण उन्हें छब्बीस महीने जेल में रहना पड़ा। सरल और सरस हृदय के कर्पूरी ठाकुर  राजनीति में शुचिता के हमेशा पक्षधर रहे।इस अवसर पर व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं राम मनोहर लोहिया  इनके राजनैतिक गुरु थे। उन्होंने हमेशा गरीब ,मजदूर, किसान, नौजवान के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया इसलिए उन्हें जननायक कहा गया। इस मौके पर व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल, सुरेंद्र गौतम, विनोद सिंह, पुष्पेंद्र बंसल, सलीम खान, यूसुफ खान, ठाकुर इंद्रजीत सिंह, रेशमपाल सिंह, सुबोध गोयल सहित कई समाजवादी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर