28-29 मार्च को होनेवाली देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू कार्यकर्ता कर रहे प्रचार और जनसंपर्क


शब्दवाणी समाचार, रविवार 27 मार्च 2022, गौतम बुध नगर। मजदूर विरोधी 4 नए लेवर कोड, निजीकरण, छटनी, ठेकाकरण, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में और 26000 हजार रुपया न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, समान कार्य का समान वेतन, स्थाई प्रति के कार्यों में ठेका करण बंद करने, रेहड़ी पटरी को उजाड़ना बंद कर पथ विक्रेता अधिनियम के तहत कार्य स्थल के पास ही वेंडिंग जोन बनाकर जगह देने, सभी भवन निर्माण मजदूरों का पंजीकरण कर उन्हें योजनाओं का लाभ देने, टेंम्पू, रिक्शा चालकों को सामाजिक सुरक्षा देने, आंगनवाड़ी, आशा व अन्य स्कीम वर्कर्स को कर्मचारी का दर्जा देने आदि मांगों को लेकर टे्ड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 28-29 मार्च 2022 को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल होने जा रही है। सीटू जिला कमेटी नोएडा व ग्रेटर नोएडा, गौतम बुध नगर के सभी मजदूरों से हड़ताल में शामिल होकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील कर रही है।



प़चार अभियान के दौरान मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि अपने हक अधिकारों को बचाने के लिए 28-29 मार्च 2022 को अपने कार्यों का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करें और बड़ी संख्या में सड़कों पर जुलूस निकालकर अपनी एकता व ताकत का एहसास केंद्र प्रदेश सरकार को कराएं और 28 29 मार्च 2022 को होनेवाली देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाएं। जगह-जगह हुए माइक प्रचार, पर्चा वितरण, नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभाओं का नेतृत्व सीटू नेता रामसागर, लता सिंह, पूनम देवी, मुकेश कुमार राघव, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद, राम स्वारथ, विजय गुप्ता आदि ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर