डीडी आरडब्लूए टीम द्वारा एमरल्ड कोर्ट सेक्टर 93 आरडब्लूए के साथ मीटिंग
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 7 मार्च 2022, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। डीडी आरडब्लूए टीम द्वारा एमरल्ड कोर्ट सेक्टर 93 आरडब्लूए के साथ मीटिंग आयोजित किया और सोसाइटी के अध्यक्ष श्री यूबीएस तेवतिया और उनकी टीम को भरोसा दिलवाया की हर परिस्थिति में हम उनके साथ खड़े हैं। जैसा कि हम सब लोगों को ज्ञात है एमरल्ड कोर्ट sec 93 आरडब्लूए द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में सुपरटेक के विरुद्ध सुपरटेक ट्विन टावर की 40 मंजिला इमारत को ध्वस्त करने हेतु केस जीत चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट ने आदेशित किया है कि दिनांक 17 मई 2022 तक इस टावर को एक्सप्लोजन द्वारा डिमोलिश किया जाएगा।
इस कार्य को करने हेतु साउथ अफ्रीका से एडिफाइस कंपनी को हायर किया गया है और इन दिनों एडिफाइस (EDIFICE) कंपनी के ढाई सौ से अधिक वर्कर इन दिनों बिल्डिंग डिमोलिशन करने के कार्य में लगे हुए हैं। एक्सप्लोजन द्वारा बिल्डिंग को ध्वस्त करने के कार्य से पहले बिल्डिंग में लगे सभी ग्रिल, खिड़कियां , दरवाजे, इलेक्ट्रिकल वायरिंग और प्लंबिंग का सारा सामान इन मजदूरों द्वारा पहले ही हटा दिया जाएगा।
एमरल्ड कोर्ट आरडब्लूए द्वारा डीडी आरडब्लूए टीम को सूचित किया गया कि सोसायटी के बाहर की ग्रीन बेल्ट की हालत बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए एमरल्ड कोर्ट सोसायटी नोएडा प्राधिकरण से अनुरोध करती है कि इस ग्रीन बेल्ट के रखरखाव की जिम्मेदारी आरडब्ल्यूए एमरल्ड कोर्ट को दे दी जाए। एमरल्ड कोर्ट सोसायटी द्वारा इस ग्रीन बेल्ट को हरा भरा एवं खूबसूरत रखा जाएगा और ऑफिशल इसे अडॉप्ट करने की भी जिम्मेदारी वह प्राधिकरण से लेना चाहती है। इसके अलावा क्राइम पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग का प्रस्ताव भी सोसाइटी द्वारा रखा गया। मीटिंग में डीडी आरडब्लूए की ओर से अध्यक्ष श्री एन पी सिंह, उपाध्यक्ष श्री संजीव कुमार, सेक्रेटरी श्री अनिल सिंह और सेक्रेटरी श्री रजनीश नंदन रहे और एल्डिको सोसायटी की ओर से अध्यक्ष श्री यूबीएस तेवतिया, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश राणा जी और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा मीटिंग अटेंड करी गई।
Comments