सामावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 15 अप्रैल 2022, गौतम बुध नगर। संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती सेक्टर 102 स्थित भंगेल में सामावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाई गई। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे एवं व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया । इस अवसर पर बाबा साहेब के जीवन पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए सपा नोएडा ग्रामीण के जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बाबा साहेब ने

जीवन पर्यंत संघर्ष किया । उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। डॉक्टर भीमराव का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। बड़ौदा नरेश की सहायता से उन्होंने 1912 में मुम्बई विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। अमेरिका की कोलंबिया विश्वविद्यालय से उन्होंने परास्नातक इसके बाद पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। वह स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री बने । उन्होंने गरीब और अमीरी की खाई को पाटने का कार्य कर समाज में समरसता लाने का ईमानदारी से प्रयास किया। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

इस अवसर पर व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि बाबा साहेब ने अंतिम पायदान के व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य किया। उनकी जयंती पर सादर नमन किया। इस अवसर पर सपा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र गौतम, व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल, पुष्पेंद्र बंसल, सौरभ जिंदल, मोहित जाटव, विनोद सिंह, सानू खान, रिसपाल सिंह, सुबोध गोयल, आदित्य गोयल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर