पत्रकारिता दिवस से एआईआर नामकरण दिवस तक आरजेएस की बिहार यात्रा और 15 बैठकें

◆ तंबाकू निषेध हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में होगी चलाए जाएंगे जागरूकता अभियान

◆ सुरजीत सिंह दीदेवार की सकारात्मक भारत-उदय अमेरिका यात्रा में विश्व एक‌ घर का संदेश.

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 मई 2022, नई दिल्ली। सकारात्मक भारत आंदोलन को लेकर 30 मई 2022हिंदी पत्रकारिता दिवस से ऑल इंडिया रेडियो नामकरण दिवस 8 जून तक आरजेएस पॉजिटिव मीडिया और पॉजिटिव स्पीकर्स की  सकारात्मक भारत उदय बिहारी यात्रा के दौरान 15 बैठकें होंगी। उधर आरजेएस सूचना केंद्र,पटेल नगर दिल्ली के प्रभारी सुरजीत सिंह कोहली दीदेवार जी की सकारात्मक भारत-उदय अमेरिका यात्रा 22 मई से चल रही है। 

सकारात्मक भारत आंदोलन की अद्यतन जानकारी देते हुए रामजानकी संस्थान आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि आजादी की अमृत गाथा का 71वां वेबीनार बेली रोड, पटना  स्थित अशोक पुरी कॉलोनी पार्क में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व जिलाधिकारी स्वर्गीय श्री गुरु सहाय प्रसाद की स्मृति में आयोजित होगा। स्वर्गीय गुरु सहाय प्रसाद की स्मृति में सुपुत्र श्री रत्नाभ प्रसाद ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित किया है । वेबीनार में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी संगीता जी का प्रवचन होगा और अध्यक्षता अशोकपुरी को- ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त एसडीओ रामजग सिंह करेंगे और विशिष्ट अतिथि शिक्षक रत्नाभ प्रसाद उपस्थित रहेंगे। 

इससे पूर्व  मसौढ़ी स्थित सांढा गांव में आजादी की अमृत बैठक के अवसर पर समाजसेवी स्वर्गीय श्री रामेश्वर प्रसाद और  स्व० श्रीमती तेतरी देवी की मूर्ति का अनावरण होगा । इनकी स्मृति में विगत साल संत कबीर के नाम आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित है । 1 और 2 जून को सकारात्मक यात्रा पटना से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी और विभिन्न सकारात्मक मुद्दों के साथ  तंबाकू निषेध हेतु जागरूकता फैलाई जाएगी। वापस पटना आ कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी से मानव विकास विषय पर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, मीठापुर के रजिस्ट्रार और नैनो साइंस एवं नैनो प्रौद्योगिकी के विभागाध्यक्ष के साथ 3 जून को अमृत बैठक होगी । इसी दिन स्मार्टवे इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक विभूति विक्रमादित्य के स्टार्टअप और स्व निर्मित लघु उत्पादों के प्रदर्शन पर अमृत बैठक होगी।  

4 और 5 जून को आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र के प्रभारी और आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के प्रदाता डॉक्टर ओमप्रकाश झुनझुनवाला और श्रीमती कौशल्या देवी की शादी की 50वीं सालगिरह के अवसर पर सामाजिक संदेश हेतु राजस्थानी मारवाड़ी संस्कृति विषय पर आजादी की अमृत गाथा का 72 वां फिजिकल और वर्चुअल बैठक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पूरी आरजेएस फैमिली राजस्थानी मारवाड़ी व्यंजनों का लुत्फ भी उठाएगी। इसके अलावा बिहार सरकार के मंत्रियों और एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट परिसर, पटना में सकारात्मक संदेश हेतु औद्योगिक भ्रमण और अमृत बैठकों का आयोजन किया जाएगा । 5 जून को संपूर्णा संस्था के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस पर "जल ही जीवन है" विषय पर आजादी की अमृत गाथा का 73वां वेबीनार आयोजित होगा। आरजेएस सूचना केंद्र पटेल नगर दिल्ली के प्रभारी सुरजीत सिंह कोहली दीदेवार जी की सकारात्मक भारत उदय अमेरिका यात्रा 22 मई से चल रही है जिसके अंतर्गत अमेरिकन भाई बहनों के रहन सहन खानपान और वातावरण पर भारतीय भाई बहनों को सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर