नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रो.योगेश सिंह, डॉ नंद किशोर गर्ग व डा.अशोक ठाकुर संबोधित करेंगे
◆ आजादी की अमृत गाथा में रविवार को राजा राममोहन राय और शेरशाह सूरी को दी जाएगी श्रद्धांजलि
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 17 मई 2022, नई दिल्ली। भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव में श्रृंखलाबद्ध जनभागीदारी करते हुए उनहतरवें आरजेएस -टीजेएपीएस केबीएसके राष्ट्रीय वेबिनार में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मुख्य अतिथि प्रो.योगेश सिंह, उप-कुलपति ,दिल्ली विश्वविद्यालय संबोधित करेंगे वहीं वेबिनार की अध्यक्षता डॉ नंद किशोर गर्गकुलाधिपति ,महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी करेंगे। मुनि इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डा. अशोक कुमार ठाकुर मुख्य वक्ता होंगे वेबिनार की अतिथि वक्ता डा अभिलाषा गौतम हैं जो संचालन भी करेंगी।
राम जानकी संस्थान आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि मुनि इंटरनेशनल स्कूल ,मोहन गार्डन उत्तम नगर ,दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस वेबीनार में महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय की जयंती पर नमन किया जाएगा और सैनिक से शहंशाह का सफर तय करनेवाले शेरशाह सूरी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी जाएगी।
बता दें कि नई शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा नीति है जिसे भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2020 को घोषित किया गया। यह नीति अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित है। इसे देश भर में लागू कराना केन्द्र और राज्य सरकारें की लिए महत्वपूर्ण चुनौती है। वेबिनार में काफी संख्या में विश्वविद्यालय और स्कूलों के छात्र-छात्राओं के शामिल होने की आशा है। वेबिनार का लाईव प्रसारण आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के यूट्यूब चैनल पर लाईव प्रसारण होगा
Comments