गौ रक्षा समिति ने बाँदा जनपद की जीवनदायनी केन जल की किया आरती
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 26 मई 2022, (अजय कुमार) बाँदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि केन तट पर आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौजूद जिलाध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने केन आरती के भक्तो को अवगत कराया कि प्रभागीय वनाधिकारी बांदा श्री संजय अग्रवाल ने एक संक्षिप्त भेंट में बताया कि शासन के निर्देश पर नदी के किनारों पर उद्यान वाटिका स्थापित होंगी और जुलाई माह में मानसूनी दस्तक होते ही पौधो की रोपाई प्रारंभ हो जायेगी आगे जिलाध्यक्ष प्रजापति ने बताया कि वनाधिकारी श्री संजय ने आगे बताया कि लगाए गए पौधों की सेफ्टी हेतु तारबाड़ी समेत बेहतर प्रबंध किए जायेंगे। पौधो में आम, बरगद, अशोक, जामुन, महुआ, पीपल, नीम, गुड़हल आदि के पौधे रोपित किए जायेंगे।
जिससे नदियों का आकर्षण बढ़ेगा साथ ही वन विभाग का इसके पीछे लक्ष्य यह भी है कि वन क्षेत्र बढ़े। आगे अग्रवाल जी ने जिलाध्यक्ष जी से बताया कि लोगो को फल और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। नदियों के किनारे पौधो का रोपण किए जाने की खबर सुनी तो केन भक्तों व उपस्थित पदाधिकारियों ने ताली बजाकर शासन प्रशासन की सराहना की व केन मा की स्वच्छ - निर्मल - अविरल धारा हेतु जीवन के अंतिम क्षण तक समर्पित रहने का पुनः संकल्प लिया और कहा कि तालाबों की सरकारी जमीनों पर भू - माफियाओं के विरुद्ध उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कड़ी कार्यवाही कराने की मांग भी की है। आगे जिला प्रवक्ता श्री गुप्ता ने बताया कि पूर्वघोषित समय सारणी के मुताबिक केन आरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ताकि बांदा जनपद की प्राण दायनी नदी है। जिसको साफ - स्वच्छ व बचाने हेतु प्रत्येक मंगलवार को शाम 6 बजे केन जल आरती की जाती है।
आरती के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश सराफ जिला मंत्री भाजपा किरण सेठी जिला कोषाध्यक्ष राम गोपाल साहू जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला मंत्री आलोक प्रजापति जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी नितेश कुमार नगर उपाध्यक्ष महावीर माली नगर उपाध्यक्ष व्यापार मंडल महेश प्रसाद गुप्ता अनुज कुमार गुप्ता प्रशांत त्रिपाठी नगर मीडिया प्रभारी लोहा सिंह नागेंद्र भारतीय अजय प्रजापति गोलू कुशवाहा संतोष कुमार महेश प्रजापति संतोष कुमार सत्यम मिश्रा बड़ोखर ब्लॉक मंत्री आदि नगरवासी एवं समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में डुगडुगी व शंख सत्यम मिश्रा ने बजाया। तथा आए हुए समस्त आरती भक्तो को गरी व शरबत का प्रशाद वितरित किया।
Comments