रेलकर्मी योगी वर्कशॉप मैं भाग लेकर रेल कर्मयोगी बने अर्जुन अवार्ड कृपाशंकर पहलवान

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 13 मई 2022इंदौर। इंदौर के रेलवे छात्रावास में दो दिवसीय 11 और 12 मई तक रेलवे कर्मयोगी वर्कशॉप का आयोजन किया गया इसका मकसद यात्रियों मुसाफिरों की मदद करना है। इस वर्कशॉप में इंदौर के अर्जुना अवार्डी पहलवान व भारतीय रेलवे कुश्ती टीम के कोच कृपाशंकर बिश्नोई व लंबी दौड़ एथलेटिक्स में रेलवे का नाम रोशन करने वाली धाविका उमा मार्टिन सहित 25 रेल कर्मचारियो ने भाग लिया । ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को कई दिक्कत आती है तो रेलवे आपकी मदद के लिए तत्पर है रेल मंत्रालय रेल कर्मचारियों को कर्मयोगी कैसे बना जाता है इसकी ट्रेनिंग दे रहा है । इंस्ट्रेक्टर मनजीत सोहेल व अविनाश श्रीवास्तव द्वारा कक्षाओं को संचालित किया जा रहा है 50 हजार से भी ज्यादा रेल कर्मचारी रेल कर्मयोगी बन चुके हैं । रतलाम मंडल कर्मचारियों के ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक महोदय रतलाम द्वारा की जा रही है । ट्रेंड हुए कर्मचारियों को रेल कर्मयोगी की अनुभूति के साथ कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी और इन्हें स्टेशनों पर तैनात किया जाएगा कर्मयोगी मुसाफिरों की हर तरह की मदद करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच