तोता रॉय चौधरी और अनीरबन चक्रबर्ती अभिनीत सबसे प्रतीक्षित शो फेलुदार गोयेंदागिरी डॉल्बी एटमॉस में

◆ यह प्लेटफॉर्म श्रीजीत मुखर्जी का ‘फेलुदार गोयेन्दागिरी’ डॉल्बी एटमॉस में स्ट्रीम करेगा

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 2 जून 2022, कोलकाता। अग्रणी ऑन-डिमांड बंगाली कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, होईचोई और दुनिया के लाखों उपभोक्ताओं को बेहतरीन ऑडियो एवं विज़्युअल अनुभव प्रदान करने में दशकों के अनुभव वाली कंपनी, डॉल्बी लैबोरेटरीज़, इंक. दर्शकों को डॉल्बी एटमॉस में शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए एक साथ आए हैं।

होईचोई ने घोषणा की कि प्रतिष्ठित डायरेक्टर, श्रीजीत मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ ‘फेलुदार गोयेंदागिरी’ कंपैटिबल मोबाईल और लिविंग रूम डिवाईसेस पर डॉल्बी एटमॉस में स्ट्रीम होगी। डॉल्बी एटमॉस एक अभिनव ऑडियो टेक्नॉलॉजी है, जिसकी साउंड एक इमर्सिव साउंडस्केप में आपके चारों ओर घूमती है। डॉल्बी एटमॉस के साथ दर्शकों को बेहतरीन क्लैरिटी और डेप्थ के साथ मल्टीडायमेंशनल साउंड का अनुभव मिलता है और वो उन ध्वनियों को भी सुन पाते हैं, जो पहले उन्हें सुनाई नहीं दे पाती थीं। 

फेलुदार गोयेंदागिरी के डायरेक्टर, स्रीजीत मुखर्जी ने कहा, ‘‘फिल्मनिर्माता के रूप में आपका उद्देश्य दर्शकों के साथ संपर्क स्थापित करना - उनका मनोरंजन करना और अपनी कहानी में उन्हें डुबा देना होता है। डॉल्बी एटमॉस के मल्टीडायमेंशनल साउंडस्केप द्वारा हम फिल्मनिर्माता इस उद्देश्य को पूरा करते हुए ऐसा मनोरंजन प्रदान करते हैं, जिससे दर्शकों को महसूस हो कि वो कहानी के अंदर मौजूद हैं। मुझे खुशी है कि दर्शक अब फेलुदार गोयेंदागिरी का आनंद डॉल्बी एटमॉस की बेहतरीन आवाज में ले सकेंगे।

डॉल्बी लैबोरेटरीज़ में डायरेक्टर, मार्केटिंग, इंडिया, समीर सेठ ने कहा, ‘‘भारतीय उपभोक्ताओं को अहसास है कि उच्च गुणवत्ता की ध्वनि और विज़्युअल अनुभवों का गहरा प्रभाव होता है और कार्यक्रम देखने का अनुभव और अधिक आकर्षक बन जाता है। डॉल्बी में हम यूज़र्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करके उनके मनोरंजन का स्तर बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। होईचोई अब डॉल्बी एटमॉस में स्ट्रीम हो रहा है, जिससे हम पूरी दुनिया में बंगाली रीजनल कंटेंट देखने वाले दर्शकों को मूविंग ऑडियो के साथ बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगे और वो ऑन-द-गो रहते हुए या अपने लिविंग रूम में आकर्षक साउंड के साथ प्रोग्राम स्ट्रीम कर सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया