प्रधानमंत्री के गाँव मे हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 2 जून 2022, नई दिल्ली। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा के हस्ताक्षर अभियान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाँव मे दस्तक दी । प्रधानमंत्री के गाँव मे एक जनसभा का आयोजन कर हिन्दू महासभा ने हस्ताक्षर अभियान में जनसमर्थन मांगा। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान के राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय गुजरात प्रदेश अध्यक्ष मितेश पटेल , हस्ताक्षर अभियान समिति गुजरात संयोजक मधु चौधरी और वरिष्ठ हिंदूवादी नेता उत्तम पटेल के साथ जनसभा में पहुंचे , जहां सभी का जय हिन्दू राष्ट्र के गगनभेदी नारों के बीच फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया । नितिन उपाध्याय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री के गाँव मे आकर स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
नितिन उपाध्याय ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का संदेश देते हुए कहा कि हिन्दू राष्ट्र निर्माण बिना हिंदी , हिन्दुतान की रक्षा नहीं हो सकती । इसके लिए हिन्दू महासभा ने 10 करोड़ हस्ताक्षर जुटाकर 13 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने का अभियान चलाया है । उन्होंने कहा कि वो हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए अपने राष्ट्र व्यापी दौरे के अंतर्गत आज गुजरात मे प्रधानमंत्री के गांव पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री के गाँव मे आयोजित जनसभा में उपस्थित नागरिकों ने पूरी गर्मजोशी से हस्ताक्षर अभियान का स्वागत करते हुए 10 करोड़ के स्थान पर 25 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र होने का आशीर्वाद दिया । हिन्दू महासभा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष मितेश पटेल ने गुजरात प्रदेश हस्ताक्षर अभियान के संयोजक मधु चौधरी के साथ मिलकर गुजरात से 3 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय प्रवक्ता कामिनी झा ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा के हस्ताक्षर अभियान को देश भर में भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है । भारत को अब हिन्दू राष्ट्र बनाने से दुनिया की कोई ताकत नही रोक सकती
Comments