नही रहे सदी के सितारे प्रोफेसर भीम सिंह : अनिल शर्मा
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 4 जून 2022, नई दिल्ली। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा नेशनल पैंथर्स पार्टी हजारों लोगो के साथ उनके कल प्रोफेसर भीम सिंह जी के अंतिम यात्रा उनके जन्मस्थली में समाप्त की गई। कियात करीबन जम्मू से 100 किलोमीटर का रास्ता भर में लोग जगह जगह से हम आंखों से शृद्धाजंली अर्पित की गई। उसी पर अनिल शर्मा जी ने अपने जारी बयान में बताया कि बबर शेर ए जम्मू कश्मीर प्रोफेसर भीम सिंह जी की जीवनी किसी प्रेरणा से कम नही । उनके द्वारा राष्ट्रीय पटल पर एकता को संजोय रखने के लिए विभिन्न प्रकार के काम किये गए। प्रोफेसर भीम सिंह जी ने अपने 84 वर्ष के जीवन मे कई हजार यात्राएं की जिसमे देश विदेश शामिल है। प्रोफेसर भीम सिंह जी का नारा रहा कि समता, समानता,एकता ,शांति, ओर उन्नति । अनिल शर्मा ने बताया कि प्रोफेसर भीम सिंह जी के साथ व्यक्तिगत काम करने का अवसर मिला । जिसमे आजतक कभी भी उन्होंने किसी पर गुस्सा तक नही किया। अनिल शर्मा पत्रकारों को यह सूचित करते रो पड़े और कहा आज भारत ने एक जिंदा दिल आदमी को खोया है । एवम उन्होंने भारत सरकार से मांग की की प्रोफेसर भीम सिंह जी को वीरता पुरस्कार से नवाजा जाए। अनिल शर्मा ने बताया कि अनेको बार 20 वर्ष में प्रोफेसर भीम सिंह जी के साथ देश विदेश की यात्रा में हिस्सा बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
Comments