Infinix ने भारत में लॉन्च किया सस्ता लैपटॉप

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 27 जून 2022, नई दिल्ली। इनफिनिक्स ने अपने नए लैपटॉप Infinix InBook X1 Slim को भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix InBook X1 Slim को खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया गया है जो लैपटॉप के साथ ट्रेवल करना चाहते हैं। Infinix InBook X1 Slim का वजन 1.24 किलोग्राम है। इस लैपटॉप को तीन प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जिनमें 10th Gen Intel Core i3, i5 और i7 शामिल हैं। Infinix InBook X1 Slim के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की SSD स्टोरेज मिलेगी।

Infinix InBook X1 Slim के 10the Gen Intel Core i7 प्रोसेसर वाले मॉडल की कीमत 49,990 रुपये, Intel Core i5 के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,990 रुपये है और Intel Core i3 के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,990 रुपये है। लैपटॉप को ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लू, नोबल रेड और स्टारफॉल ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा

Infinix InBook X1 Slim के साथ 14 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 300 निट्स है। लैपटॉप में 16 जीबी तक LPDDR4 रैम के साथ 512 जीबी तक M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज है। इसमें 50Wh की बैटरी है जिसे लेकर 9 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। इसके साथ 65W की टाईप-सी चार्जिंग का सपोर्ट है जिसे लेकर दावा है कि 90 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर