एमजी मोटर्स ने 14 इंच के एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम को पेश किया
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 जुलाई 2022, गुरुग्राम। एमजी मोटर इंडिया ने नेक्स्ट-जेन हेक्टर का पहला टीजर लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को पूरी तरह से संतुष्ट कर उनके अनुभव को समृद्ध बनाना है। नेक्स्ट-जेन हेक्टर के इंटीरियर की परिकल्पना “सिम्फनी ऑफ लग्जरी” के तौर पर की गई है। भारत के सबसे बड़े 14 इंच के एचडी इंफोटनेमेंट सिस्टम से लैस यह एसयूवी गाड़ी में बैठे लोगों को शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करेगी। भारत की पहली इंटरनेट कार के रूप में लॉन्च की गई, हेक्टर काफी मजबूत, बोल्ड, विश्वसनीय और भरोसेमंद है। अपनी बेमिसाल विरासत की नींव पर निर्मित नेक्स्ट-जेन हेक्टर को एसयूवी में सवार यात्रियों के अनुभव को और शानदार बनाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इस एसयूवी में नए जमाने के उपभोक्ताओं की कल्पनाओं को कैद किया गया है।
Comments