खंड 90 C1 जनसभा संसद का लगा सत्र, क्षेत्र के भोले भक्त काबड़ियों को दी बधाई
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 26 जुलाई 2022, ग़ाज़ियाबाद। खंड 90 C1 जनसभा संसद का शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद जो भारतीय संविधान के अनुसार सर्वोच्च संस्था है ने बीती रात खंड 90 C1 जनसभा संसद का लगा सत्र, अपने क्षेत्र के भोले भक्त काबड़ियों को अपने घर पर पहुँचने पर दी बधाई। खंड 90 C1 जनसभा संसद का यह विशेष सत्र में खंड 90 C1 जनसभा संसद के अध्यक्ष श्री अब्दुल अज़ीज़ की अध्यक्षता में हुई जिसमें खंड 90 C1 जनसभा संसद के सदस्य श्री सिराजुद्दीन, श्री रियाजुद्दीन, श्री शकील, श्री अखलाख, श्री ज़मीर अज़ीम, श्री आबिद, श्री अब्दुल खलील, इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments