डाक कर्मयोगी ई-लर्निंग पोर्टल का उद्घाटन
◆ मेघदूत पुरस्कार वितरण
शब्दवाणी समाचार, रविवार 3 जुलाई 2022, नई दिल्ली। इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में डाक कर्मयोगी ई-लर्निंग पोर्टल का उद्घाटन एवम मेघदूत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, माननीय श्री अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री, व संचार, इलेट्रॉनिक, सूचना, प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री देवूसिंह चौहान संचार राज्य मंत्री, महानिदेशक, सचिव डाक एवम अन्य गण मान्य लोग समारोह में उपस्थित रहे। मेघदूत पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1984 में लागू हुई थी यह पुरस्कार अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्कृष्ठ, सरहनीय कार्य के लिए दिया जाता है। मेघदूत पुरस्कार राष्टीय स्तर के विजेता को 21000/ नकद राशि, व पदक, प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष जो आठ अधिकारी व कर्मचारी श्रीमती के कलाईवानी, अशोक कुमार साहू, चल्ला श्री नागेश, प्रेम लाल, धनंजय टी, विजेंद्र सिंह राणा, संदीप गुंडू, रणधीर कुमार को दिए गए।
AMPC के अधीक्षक श्री जगदीश राय चुघ एवम अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्य कर्म का सीधा प्रसारण देखा और काफी उत्साहित ओर खुश हुए । श्री जगदीश राय चुघ जी ने सभी सम्मानित अधिकारियों व कर्मचारियों अपनी ओर AMPC स्टाफ की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं ओर बधाई दिया। जगदीश राय चुघ ने प्रशंसा करते हुए कहा हमे गर्व होना चाहिए की अगली बार यह आंकड़ा और भी ज्यादा होगा और साथ में चूघ ने अपने अधिकारियों ओर कर्मचारियों से, उन्होंने कहा की हम सभी को अपने कार्य के प्रीति और जागरूक होना होगा , व नई तकनीकी, विचारों ओर विकल्प दे ताकि हम और बेहतर सुविधाएं दे सके।
Comments