फिल्म समीक्षा : शाबाश मिठू

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 15 जुलाई 2022(फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। जीवनी पर आधारित फिल्म अक्सर अच्छी होती है कियोंकि लेखक और निर्माता हमेशा ऐसे लोगों की जीवनी पर फिल्म बनाते हैं जो काफी संघर्ष करता है। और संघर्ष करते हुए लोग के बारे में जब पता चलता है तो वो अच्छे लगते हैं इसी तरह फिल्म शाबाश मिठू जो 15 जुलाई 2022 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है। ये फिल्म क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज के जीवन पर आधारित है, जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल में नज़र आयेंगी। फिल्म की कहानी महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की पूर्व टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान मिताली राज जिन्होंने साल 2017 में महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत का नेतृत्व किया था। उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म, महिला क्रिकेट की दुनिया में उनके जीवन की कई घटनाओं को दर्शाती है। फिल्म में मुख्य कलाकार तापसी पन्नू (मिथाली राज) सहित मुमताज सरकार, झूलन गोस्वामी, विजय राज, बृजेंद्र काला, देवदर्शिनी इत्यादि नजर आएंगे।  फिल्म का निर्देशन अजीत अंधारे ने किया फिल्म अच्छी है फिल्म को सिनेमा घरों में जाकर देखा जा सकता है।  में इस फिल्म को पांच में से चार नम्बर देती हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया