अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि मनाया
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 5 जुलाई 2022, फरीदाबाद। स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिला मीडिया संयोजक रवि पाण्डेय ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद राष्ट्रीय कला मंच फरीदाबाद इकाई की इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कला मंच जिला सह संयोजक आदित्य मौर्य ने अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी वचनों को दोहराते हुए कहा कि "हमें तब तक नहीं रुकना चाहिए जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती है"। स्वामी विवेकानंद ने भी यही बात वर्षों पहले कही थी कि "उठो जागो और चलो और तब तक चलो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए"।इस मौके पर sfs फरीदाबाद नगर संयोजक रमन ने अपने विचारों को साझा किया। व स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर अनेक छात्र मौजूद रहे।
Comments