लॉयल सेफ के पार्टनर दमन दीप सिंह बने सर्वश्रेष्ठ युवा सीईओ

◆ एसएमई बिज एन्टरप्रेन्योर अवार्ड में केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

◆ उद्योग जगत में नये आयाम स्थापित कर देश की औद्योगिक क्षमता को दी है नई दिशा

◆ 67 वर्षों में कंपनी ने की है कई नई खोज

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 जुलाई 2022, नई दिल्ली। वर्ष 1955 में स्थपित भारत सरकार से मानक प्रमाणित कंपनी लॉयल सेफ वर्कस को गुणवत्ता और प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया है। बीते रोज दिल्ली ह‌रियाणा सीमा पर ‌स्थित होटल लीला एम्बियन्स में आयोजित एसएमई बिज़ एन्टरप्रेन्योर अवार्ड में कंपनी के पार्टनर दमन  दीप सिंह को यह अवार्ड दिया गया। केंद्र सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने उद्योग जगत में कंपनी की भागीदारी की सरहाना करते हुए दमन दीप  सिंह को सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में उद्योग व मीडिया जगत की कई अन्य ह‌स्तियां भी  शामिल रहीं।

अवार्ड मिलने पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे लॉयल सेफ वर्क्स के पार्टनर दमनजीत सिंह ने बताया कि बीते करीब 67 वर्षों से उनकी कंपनी स्टील व एल्यूमिनियम की औद्योगिक उत्पाद, फोल्डिंग मोबाईल टावर,   लिफ्ट, ट्रॉली व गहन फैब्रिकेशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक तैयार कर रही है। यही नहीं लेजर कटिंग, बैंडिंग व प्लाजमा वैल्डिंग व खराद की अत्याधुनिक मशीनों का निर्माण भी उनकी कंपनी की बड़ी उपलब्धि रही हैै। कपंनी की इन्हीं उपलब्धियों व उद्योग जगत में नये आयाम स्थापित करने व नित्य नई खोज कर उनका विकास कर भारत को औद्योगिक सुदृढ़ बनाने का प्रयास करने के लिए ही एसएमई बिज़ एन्टरप्रेन्योर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ युवा सीईओ के रुप में सम्मानित किया गया है। दमनजीत सिंह ने इस अवार्ड के लिए न केवल आयोजकों का आभार व्यक्त किया है बल्कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर  चलने  वाले उनके पिता श्री अवतार सिंह जी वह भाई प्रभजोत सिंह और प्रोडक्शन व एडमिन टीम तथा अपने सम्मानित ग्राहकों को भी साधुवाद दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया