जिला कुश्ती संघ के सचिव रघु पांजरे के निधन
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 जुलाई 2022, खंडवा। मध्यप्रदेश राज्य जिला खंडवा के छोटे से ग्राम बोरगांवखुर्द को पहलवानों व कुश्ती की खान बनाने वाले जिला कुश्ती संघ के सचिव श्री रघु पांजरे (काका जी) के निधन की खबर पाकर अत्यंत दुःखी हू । काका आप बहुत याद आएंगे कुश्ती के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गीय रघु काका जी की मेहनत का ही नतीजा है की निमाड़ व खंडवा में बेटियां आज बेटो की तुलना में ज्यादा मैडल जीत कर ला रही है। कुश्ती के प्रति काका ने पहलवानों में जोश इस कदर भर दिया था कि सुबह 5 बजे ही 100 से अधिक बच्चे अखाड़े में नजर आते हैं। बोरगाँव के 10 से अधिक बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। जिसमे से 10 महिला व पुरुष पहलवानों को प्रदेश सरकार स्कॉलरशिप भी दे रही है । इस उल्लेखनीय कार्य के लिए निमाड़ छेत्र व भारत का कुश्ती जगत आपका सदेव ऋणी रहेगा | मध्य प्रदेश के इस महान कुश्ती गुरु के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । में ईश्वर से प्रार्थना करता हू कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को संबल दें । दुःख की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।
Comments