बढ़ते कूड़े के पहाड़ चिंता का विषय-नरेन्द्र आहुजा विवेक

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 11 जुलाई 2022गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "वेदों में पर्यावरण संरक्षण" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 415 वां वेबिनार था। मुख्य वक्ता नरेन्द्र आहूजा विवेक(पूर्व राज्य औषधी नियंत्रक हरियाणा सरकार) ने कहा कि धरती माता पर हो रहे जल संवहन की तुलना मनुष्य शरीर के रक्त संवहन से करके आसान शब्दों मे सभी को समझाने का प्रयत्न किया।अन्तर्मुखी प्रयास से 'कंकर-कंकर में शंकर' पर हर कंकर में शंकर नहीं होने की स्थिति का अनुभव करवाया  विवेक ने वैचारिक व मानसिक 'परि+आवरण' शुद्धि के मार्ग से भी पर्यावरण संरक्षण के हल खोजने का प्रयत्न किया। 

सतलुज यमुना लिंक कैनाल  व नर्मदा प्रसंग का पुट देते हुए वर्तमान समस्या के राजनीतिक हल की भी अपेक्षा की। देश की सभी बड़ी नदियों को नहरों के माध्यम से जोड़कर देश के हर कोने में जल की समुचित व्यवस्था का हल बताया और एक समय में कहीं बाढ़ और कहीं सूखा की स्थिति से निबटने का उपाय दिया ।  सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध का समर्थन करते हुए जनसामान्य को उनके कर्तव्यों का बोध भी करवाया। हमारे मरुस्थलीय क्षेत्रों के गांव व बावड़ियों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के पारम्परिक प्रबंधन का हवाला भी आपने दिया। मेरे देश की माटी की सौंधी महक  का स्थान  दुर्गंध लेती जा रही है, कूड़े के पहाड़ हर शहर में बनते जा रहे हैं, इस पर रोष भी प्रकट किया और समस्या से निपटने के सुझाव भी दिये।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने संचालन करते हुए बढ़ती प्रदूषण की समस्या पर चिंता व्यक्त की। मुख्य अतिथि हरिचंद स्नेही(प्रधान,स्वामी दयानन्द समिति सोनीपत) ने पेड़ पौधे लगाने का आह्वान किया । अध्यक्ष स्वतन्त्र कुकरेजा(प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा) ने जल के महत्व पर प्रकाश डाला । राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने यज्ञ द्वारा प्रदूषण दूर करने का सुझाव दिया। गायिका प्रवीना ठक्कर, शोभा बत्रा,सरला बजाज,जनक अरोड़ा, प्रतिभा कटारिया,कौशल्या अरोड़ा, रविन्द्र गुप्ता, राजश्री यादव,अंजु आहुजा, सुनीता अरोड़ा, सुषमा बजाज आदि ने मधुर भजन सुनाये।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया