भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मन्दिर में हुआ मेधावी छात्र छात्राओं का अभिनंदन

 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 27 जुलाई 2022, ( के लाल) गौतम बुध नगर। सेक्टर 12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मन्दिर में कक्षा बारहवीं एवं दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। बंदना के उपरांत सभी अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र और श्रीफल देकर किया गया। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विधार्थियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुशील जैन और प्रबन्धक रजनीश कुमार ने शुभकामनाएं प्रेषित की

परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य पंकज कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि जो पत्थर छेनी और हथौड़ी के मार के दर्द से कराह उठता है, वह कभी भी अच्छी मूर्ति के रूप में समाज में स्थापित नहीं होता। जो खेत हल चलाने से दुखी हो वह कभी फसल उत्पन्न नहीं कर सकता। हमारे छात्र-छात्रा वह पत्थर हैं जो हर एक दुख और दर्द को सहने की क्षमता रखते हैं और अंत में कामयाब होकर ही दम लेते हैं। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मयंक शर्मा ने कहा कि आज हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने  उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है इसमें शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ उनके माता-पिता का भी विशेष योगदान है। उन्होंने आगे कहा की विद्या भारती का उद्देश्य ऐसे वातावरण का निर्माण करना है जो सदाचार, संस्कार, ईमानदार, कर्मठ और देशभक्त व्यक्तित्व का निर्माण हो सके। वर्तमान समय में भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मन्दिर सबसे सस्ता, सुलभ और संस्कारवान शिक्षा देने के लिए तत्पर है। यहां के छात्र-छात्रा देश ही नहीं विदेशों में भी उच्च पद पर रहकर विद्यालय और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। 

विद्यालय में कक्षा 12वीं में बेहतर अंक प्राप्त करने वालों में तान्या 95.4%, सुमिता 94.4% और मोनिका 94.4% ने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करे। वहीं प्राची ने एकाउंटेंसी में 100 /100, अंकित ने गणित में 99, राहुल ने भौतिक विज्ञान में 95, दिया ने रसायन विज्ञान में 97, भौतिक विज्ञान में 95, तान्या ने रसायन विज्ञान में 97, अंकित ने इकोनॉमिक्स में 94, अभिनव ने कंप्यूटर साइंस में 96, वैष्णवी ने फिजिकल एजुकेशन में 99, सिमरन ने हिन्दी में 93, जतिन ने हिन्दी में 93, निकिता ने हिन्दी में 93 और विकेट ने हिन्दी में 93 अंक प्राप्त कर विद्यालय में विशेष स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 में नंदिनी ने 98%, सत्यम ने 96.6%, कार्तिक ने 95.6% ने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किये। वहीं पूनम 95.4%, प्रेमजीत 95.2%, आदर्श 94.6%, आदित्य 94%, मानसी 93.6%, धैर्य 93.4%, आदर्श 92.4%, अजय 92.4%, आयुषी 92.2%, सुनैना 91.8%, अंशुमन 91.8%, जोगेंद्र 91.8%, हर्षिता 91.4%, भाष्कर 91.4%, रवि 91.4%, दीपिका 91.2%, नियति 91%, चिंकी 90.6%, क्रिश 90.4%, लक्ष्य 90%, माधवन 89.6%, ख़ुशी 89.6% एवं हर्षित ने 89.6% अंक प्राप्त किये।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर