सूर्या रौशनी ने थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिये रक्तदान शिविर का किया आयोजन
◆ एचडीएफसी बैंक और जिले की रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग में आयोजित कैम्प के दौरान 300 यूनिट रक्त जमा किया गया
शब्दवाणी समाचार, रविवार 3 जुलाई 2022, नई दिल्ली। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश ने अपना टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और इसी के साथ लाइटिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (पंखे और घरेलू उपकरण), स्टील पाइप और पीवीसी पाइप, में भारत के अग्रणी और भरोसेमंद ब्रांड सूर्या रौशनी ने भी एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस 19वें रक्तदान शिविर का आयोजन करनाल के इंद्री जिले में एचडीएफसी बैंक और जिले की रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग में किया गया। मुख्य बाजार के देवी मंदिर में आयोजित इस कैम्प के दौरान लगभग 300 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र के थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिये जागरूकता फैलाना था। पूजा सूर्या, सूर्या रोशनी लिमिटेड ने बोला, “कोरोना महामारी के बाद यह पहला बड़ा रक्तदान अभियान है। कोरोना काल में ऐसे रक्तदान शिविरों के अभाव में खून की कमी के कारण थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों ने एक बहुत बुरा दौर देखा और उनकी परेशानियां इस दौरान काफी बढ़ गईं थीं। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हम आखिरकार इतने बड़े स्तर पर रक्तदान अभियान को चला पाये और हम इन बच्चों की मदद के लिये आगे आये लोगों का सहयोग देखकर हैरान हैं।
Comments