अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने किया श्रंगारोत्सव का आयोजन

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 1 अगस्त 2022, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली द्वारा श्री नरेश गोयल (कोकोफाम) की अध्यक्षता में हरियाली तीज के अवसर पर "श्रंगारोत्सव" का आयोजन बड़ी धूम धाम से साथ 29 जुलाई 2022, श्री राम मंदिर, आनंद विहार, दिल्ली में मनाया गया। संस्था के महामंत्री गिरीश मित्तल ने बताया की कार्यक्रम का संयोजन संस्था के मुख्य संग्रक्षक श्रीमती गुंजन गुप्ता (पूर्व निगम पार्षद) एवं अध्यक्षा श्रीमती सुषमा गर्ग ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री रवि कांत गर्ग (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष IVF एवं चेयरमैन व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार), श्री नरेश गोएल कोकोफॉम, श्रीमति गौरी दिवाकर जी विख्यात कथक नृत्यांगना, Mrs.दुबई मोनिका आहूजा, Mrs india संगीता गुप्ता, श्री मति बबिता खन्ना (पूर्व निगम पार्षद), श्रीमती स्वाति गुप्ता (पूर्व निगम पार्षद), किरण महतानी ,वीरेंदर गुप्ता (नोबाहर  मसाले ) मुकेश गुप्ता , दिनेश मित्तल (प्रधान राममंदिर), दिनेश गुप्ता , गोविंद गोयल एडवोकेट, सुनील गर्ग, सुमित भोजकी, अतुल सिंघल (युवा अध्यक्ष), पवन सिंघल (कार्यकारी अध्यक्ष), लखपति स्वीट्सवाले ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य अथिति श्री रवि कांत गर्ग जी ने सभी महिलाओं को तीज की शुभकामनाएं दी एवं सफल कार्यक्रम आयोजन करने के लिए सुषमा गर्ग, गुंजन गुप्ता एवं सभी महिला पदाधिकारियों को बधाई दी। खचा कछ भरे हाल में 500 से ऊपर महिलाओं के जोश देखकर उन्होंने वहां पर लगे तीज मेले के प्रशंसा की एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनने के प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अमला एस्पायरिंग आर्ट (ngo) के बच्चो द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में संस्था की महिला सदस्यों द्वारा नृत्य प्रतियोगिया, देवरानी जेठानी, नन्द भवाज, सास बहू नृत्य में सबने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रथम स्थान पर आई महिलाओं को संस्था द्वारा आकर्षक उपहार दिए गए। बनी ठनी प्रतियोगिता में सोलह श्रृंगार में आईं महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। सबसे उत्कृष्ट मेहंदी डिजाइन को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा सासु मां का बायना भी दिया गया जिसे पाकर समाज की बड़ी बुजुर्ग महिलाएं भाव विभोर हो गई और खुशी में उनके आसूं नही रुक रहें थे।

तीज मेले में 20 से ज्यादा महिलाओं ने अपने अपने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे,  कार्यक्रम में गुंजन गुप्ता द्वरा दाघिची की भी  स्टाल लगाई गई ।जिनमें उत्कृष्ट स्टॉल को सम्मानित भी किया गया। सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात थी की आधी से ज्यादा महिलाओं ने प्रथम बार अपना स्टॉल किसी तीज मेले लगाया था, सभी स्टॉल लगाने वाली महिलाओं का परिचय भी संस्था द्वारा करवाया गया। राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित शेख हुसैन जी की लाख की चूड़ियों और कंगन जो हाथों हाथ वही पर तैयार कर रहे थे विशेष आकर्षण का स्टॉल था। महिलाओं के नृत्य एवं गायन प्रस्तुति के साथ साथ श्री  राधा कृष्ण जी, नारद - सुभद्रा - रुक्मणि संवाद एवं फूलों द्वारा तीज का त्योहार मनाया गया जिसमे आई हुई सभी महिलाएं भक्ति रस में रम गई और झूम झूम कर नचाने लगी।

कार्यक्रम के अंत में पांच लकी ड्रॉ एवं सरप्राइज गिफ्ट भी संस्था द्वारा दिए गए जिसे पाकर महिलाएं आश्चर्य चकित रह गई। आएं हुए सभी अथितियो ने पारंपरिक चाट चौपाटी का खूब आनंद लिया। आजादी के अमृत महोत्सव पर "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत आए हुए सभी अथितियों को संस्था द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर एक एक तिरंगा भेंट दिया गया और सभी महिलाओं को तिलक पूजन के थाली भी भेंट की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कविता गुप्ता, पूनम जैन, अर्चना गुप्ता, ममता अग्रवाल,  सविता गुप्ता, जयमाला गुप्ता एवं अन्य सभी महिलाओं का भरपूर योगदान रहा। भारी बारिश के बावजूद किसी भी महिला का उल्लास कम नहीं हुआ। सभी ने मिलकर आपस में खूब मस्ती की और कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर