फिल्म समीक्षा : नार का सुर

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 5 अगस्त 2022, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म नार का सुर 5 अगस्त 2022 को प्रदर्शित होने वाली एक सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन कुलदीप कौशिक द्वारा किया गया है। फिल्म के निर्माता सुनील टायल हैं। फिल्म में ललित परिमू, मन्नत सिंह, उपासना वैष्णव, अक्षिता गुप्ता, पूजा वर्मा और गंगा राम साहू, मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। फिल्म नार का सुर कहानी उत्तर प्रदेश के एक साधारण गांव जिसका नाम नारक है परन्तु उस गाँव में अधिकतर आदमी शराब के नशे में रहते हैं इसलिए इस गाँव का नाम नारक से नर्क हो गया। इस गाँव में औरते सभी मर्दों वाला काम करती है। शराब की लत लगने के कारण गाँव की जमीने गिरवी होने लगी फिर इस गांव की महिलाओं ने गांव में हो रहे अवैध शराब के व्यापार और बिक्री के खिलाफ लड़ाई लड़ी। फिल्म नार का सुर का निर्देशन ने दर्शकों को बांधा रखा है कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं दिया। फिल्म नार का सुर में सभी वर्गों के दर्शकों के लिए भरपूर मसाला है इसलिए इस फिल्म को सिनेमा घरों में जाकर देखा जा सकता है। मैं इस फिल्म को 5 मैं से 4.25 देती हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर