भारत के शानदार विरासत की उत्कृष्ट कलाओं से युक्त दिल्ली के लाल किला में देखें

  

◆ प्रथम तल पर स्थित प्रस्तुतिकरण केंद्र कई हिस्सों में विभाजित

◆ सफर: लालकिला और शाहजहानाबाद की स्थापना से पहले की दिल्ली का एक परिचय

◆ जिंदगी: किले की शानदार वास्तुकला, शाही परंपरा और विलासिता पूर्ण रहन-सहन

◆ ताऱीख:  भारत के इतिहास के संदर्भ में लालकिला को आधार बनाते हुए धरोहरों की जानकारी

◆ हम एक हैं:  लाल किले को भारत के किले के तौर पर व अनेकता में एकता के तौर पर प्रस्तुतीकरण। इस भाग में समन्वय की स्थापना, एकता कक्ष व भारत के लिए प्रतिबद्धता शामिल है।

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 26 अगस्त 2022, नई दिल्ली।लाल किले के मौन्यूमेंट मित्र के तौर पर चयनित-डालमिया भारत लिमिटेड को लाल किले में विश्व स्तरीय आगंतुक केंद्र की शुरुआत करते हुए गर्व हो रहा है। संस्कृति मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय और भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण संस्थान (एएसआई) के निकट सहयोग से डिजायन व विशेष तौर पर तैयार मुगल कालीन किले की समृद्ध विरासत को दर्शाता यह बहुस्तरीय केंद्र अब जनता के लिए खोल दिया गया है। इस उत्कृष्ट केंद्र में दर्शक अनूठे प्रदर्शनों व भाव विभोर कर देने वाले अनुभव के साथ सम्मोहित करने वाले आकर्षणों के जरिए भारत के शानदार इतिहास का अवलोकन कर सकेंगे। लाल किले में यह केंद्र 19 वीं सदी के ब्रिटिश बैरक में खोला गया है और इसका संरक्षण लाल किले का मौन्यूमेंट मित्र, डालमिया भारत कर रहा है।

राजधानी में इस राष्ट्रीय आकर्षण के उद्घाटन के मौके पर डालमिया भारत लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पुनीत डालमिया ने कहा “हम अपने देश के नागरिकों व दुनिया भर से आने वाले मेहमानों का दिल्ली के पुराकालीन आकर्षण का अनुभव लेने के लिए इस उच्च स्तरीय लाल किला केंद्र में स्वागत करते हैं। इसका उद्देश्य लोगों को यह जानकारी देना है कि कैसे दिल्ली के एतहासिक बदलाव और इस शानदार धरोहर के भव्य एश्वर्य ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं। हम आशान्वित है कि राष्ट्र निर्माण की यह पहल देश के समृद्ध धरोहरों के बारे में और ज्यादा जानकारी बढ़ाएगी और इस कार्यकलाप के जरिए हम समुदाय का उत्थान करते हुए उन्हें  रोजगार सृजन सहित कई अन्य लाभ दे सकेंगे। 

लाल किले में शुरु किया गया भाव विभोर कर देने वाला यह केंद्र दो तलों में विभाजित है। भूतल पर कई आकर्षण हैं जिसमें 10 मिनट का 360 डिग्री का वाल, सीलिंग व फ्लोर के प्रोजेक्शन के जरिए भावविभोर कर देने वाले अनुभव और दर्शकों के लिए बनाया गया एक संवर्धित वास्तविक फोटोग्राफी रूम शामिल है। पर्यटक यहां लव इंडिया के द्वारा संचालित सोवैनियर शाप में जा सकते हैं विशेष तौर पर तैयार किए गए मैन्यू के साथ कैफे दिल्ली हाईट्स की ओर से चलाए जा रहे स्नैक प्वाइंट में जा सकते हैं। लाल किला विजिटर सेंटर आम जनता के लिए मंगलवार से रविवार तक सुबह 10 बजे शाम 6 बजे तक खुला रहेगा (सोमवार को जनता के लिए लाल किला बंद रहता है प्रति दर्शक केंद्र में प्रवेश के लिए प्रथम तल के प्रस्तुतिकरण केंद 360 डिग्री शो व एआऱ फोटोग्राफी के लिए 100 रुपये की मामूली टिकट राशि देय होगी। स्नैक प्वाइंट व सोवैनियर शाप में मैन्यू या मूल्य के आधार पर भुगतान किया जा सकेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर