भाईचारा मंच ने भाईचारा के लिए किया सम्मेलन

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 8 अगस्त 2022गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के मजदूरों-किसानों, अधिवक्ताओं, सामाजिक संगठनों व बुद्धिजीवियों एवं राजनीतिक दलों-सामाजिक संगठनों के नेताओं/कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों और अमन पसंद धर्मनिरपेक्ष व सैद्धांतिक-लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले विशिष्ट व्यक्तियों का गाजियाबाद में भाईचारा मंच गठन करने के लिए एक सम्मेलन को अशोक वाटिका भवन, रामलीला मैदान घंटाघर गाजियाबाद में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन भाईचारा मंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संरक्षक कर्नल जयवीर सिंह द्वारा किया गया, सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में सी पी आई(एम) पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व सांसद कामरेड सुभाषिनी अली सहगल द्वारा संबोधित किया गया और आज के हालातों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। 

सम्मेलन में आए हुए प्रतिनिधियों में राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता अजयवीर सिंह एडवोकेट, सी पी आई (एम) जिला कमेटी के नेता कामरेड ईश्वर त्यागी, सी पी आई के जिला सचिव कामरेड मोहम्मद सईद, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव एवं संस्थापक सत्येंद्र यादव, पैठ हॉकर एसोसिएशन के प्रधान बाबूलाल गौतम, बी एस पी के पूर्व क्वार्डिनेटर जितेंद्र सिंह एडवोकेट, लोनी विकास मंच के महासचिव सलमान, एडवोकेट जोगिंदर सिंह, जनवादी महिला समिति जिला सचिव नीरू सिंह, राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंह राघव, बी ई एल के पूर्व कर्मचारी गजेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुलेमान, एडवोकेट अजय रस्तोगी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नाहर सिंह यादव द्वारा देश की वर्तमान स्थिति पर विचार प्रस्तुत किए गए।

सम्मेलन का समापन भाषण देते हुए भाईचारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक व किसान नेता कामरेड डी पी सिंह द्वारा सरकार की नीतियों के बारे में बताते हुए आज के हालात में भाईचारा मंच के गठन व जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया।सम्मेलन की अध्यक्षता एडवोकेट नाहर सिंह यादव एडवोकेट अजय रस्तोगी तथा सतेंदर यादव के 3 सदस्यों के अध्यक्ष मंडल द्वारा की गई। सम्मेलन का संचालन सी पी आई(एम)जिला सचिव कामरेड बी के एस चौहान द्वारा किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में गाजियाबाद के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, बाद में गाजियाबाद भाईचारा मंच की कमेटी गठन के लिए नामों का प्रस्ताव बी के एस चौहान द्वारा किया गया जो निम्न प्रकार है:- संरक्षक मंडल एडवोकेट नाहर सिंह यादव, एडवोकेट अजय रस्तोगी, कामरेड सुबोध वर्मा पत्रकार, एडवोकेट अजयवीर सिंह, सत्येंद्र यादव,संयोजक:-  बी के एस चौहान, सह संयोजक:- जे पी शुक्ला, ईश्वर दयाल एडवोकेट, एच पी सिंह, कामरेड सईद कामरेड, ईश्वर त्यागी, किशन सिंह राघव, कामरेड त्रिफूल सिंह,  श्री चंद, कॉमरेड अबरार अहमद, अशोक श्रीवास्तव एडवोकेट, नीरू सिंह, देवेंद्र शर्मा, जितेंद्र सिंह एडवोकेट, निर्मल कुमार शर्मा लेखक, भरत सिंह, नगमा चौधरी, सुमन सिंह, रुखसाना बेगम, जोगिंदर सिंह एडवोकेट, रविंदर कुमार, गजेंद्र सिंह, कादिल, सुलेमान, बाबूलाल गौतम, विजय सिंह चौहान,यू के पाठक, सलमान, जी एस तिवारी, राजवीर सिंह, श्री कृष्ण सिंह आदि शामिल हैं जिस पर अध्यक्ष मंडल द्वारा सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों से सहमति ली गई जिसे हाथ उठाकर सभी के द्वारा सहमति प्रदान की गयी। बाकी जो लोग किसी कारण वश नहीं आ सके उनको कमेटी में भाईचारा मंच की बैठक के दौरान विचार-विमर्श करके शामिल किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर