भारत का सर्वोच्च जनसभा संसद करेगा ध्वजारोहण

  

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 10 अगस्त 2022ग़ाज़ियाबाद। जनसभा संसद खंड 90 C1 ग़ाज़ियाबाद ने अपने साप्ताहिक सभा में 15 अगस्त 2022 से अपने जनसभा संसद पर ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया जिसमें खंड 90 C1 सहित  खंड 82 C1 के श्री अब्दुल अज़ीज़, श्री सिराजुद्दीन, श्री रियाजुद्दीन, श्री अख़लाक़ अहमद, श्री शाहिद हुसैन, श्री फिरोज खान, श्री मोहम्मद अयाज़, श्री मुस्ताक, इत्यादि उपस्थित थे। 

शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) ने अपने स्थाई पाठकों की समाजिक संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ ने भारतीय मतदातों को संगठित करने के लिए जनसभा संसद बनाया कियोंकि भारतीय संविधान के अनुसार मतदाता सर्वोच्च होता है इसीलिये हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपने आपको प्रधान सेवक मानकर कार्य करते हैं। पर लोकतंत्र में मालिक कोई अकेला व्यक्तिक नहीं हो सकता। लोकतंत्र में देश का मालिक बनने के लिए संगठित होना आवश्यक है। इसीलिये शब्दवाणी समाचार पाठक संघ ने भारतीय मतदाताओं का संगठित करके उनको अपना जनसभा संसद दिया। जनसभा संसद भारतीय मतदातिओं का संगठित संस्था इसलिए लोकतंत्र के अनुसार सर्वोच्च है। 

खंड 90 C1 ग़ाज़ियाबाद के शहीद नगर में देश का पहला जनसभा संसद है इसलिए वर्ष 2022 से स्वतंत्र दिवस पर शहीद नगर के जयपाल चौक की दूसरी और जुमा बाजार पर 15 अगस्त 2022 को खंड 90 C1, खंड 82C1 और खंड 34 C1 के जनसभा संसद सदस्यों द्वारा पहली बार ध्वजारोहण किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित सभी गणमान्य अधिकरियों व् सम्मानित महानुभवों को आमंत्रित किया जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर